iPhone 15 में मिल सकते हैं ये 5 जबरदस्त फीचर, नए डिजाइन के साथ पेश करने की तैयारी में Apple
iPhone 15 Features Apple जल्द ही अपनी नई आइफोन सीरीज iPhone 15 को लॉन्च करने वाला है। इसके लॉन्च से पहले कई लीक में इसके फीचर्स सामने आ गए है। आइए जानते हैं iPhone 15 में क्या नए फीचर देखने को मिल सकते हैं। (फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 26 Mar 2023 07:13 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले साल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कुछ बड़े बदलाव देखे गए। Apple ज्यादातर नए iPhones सितंबर में लॉन्च करता है। इसलिए, इस बार भी iPhone 15 सीरीज के सितंबर 2023 में आने की उम्मीद है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी टॉप-एंड iPhone 15 Ultra को एक बड़े अपग्रेड के साथ पेश कर सकती है। हम आपको 5 ऐसे खास फीचर के बारे में बताने वाले हैं, जो अपकमिंग iPhone 15 में देखने को मिल सकते हैं।
डायनामिक आइलैंड
iPhone 14 Pro मॉडल की सबसे बड़ी खासियत डायनामिक आइलैंड थी। गोली के आकार का कटआउट, कॉल-म्यूजिक कंट्रोल, मैप्स और अन्य नोटिफिकेशन दिखाता है। लॉन्च होने से पहले हर कोई इसके बारे में बात कर रहा था। लेकिन, केवल टॉप मॉडल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को डायनामिक आइलैंड फीचर मिला। रेगुलर iPhone 14 और iPhone 14 Plus में वही पुराना नॉच डिस्प्ले था। इस बार Apple अपने iPhone 15 की पूरी सीरीज में डायनामिक आइलैंड फीचर पेश कर सकता है।Type-C चार्जिंग
इस बार iPhones में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल सकता है। कोई भी अलग-अलग फोन के लिए अलग-अलग चार्जर नहीं रखना चाहता। अगर ऐसा होता है तो यह एक बड़ा बदलाव होगा।अपग्रेडेड डिजाइन
अगर आप iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 पर एक नजर डालें तो ये सभी एक जैसे दिखते हैं। फर्क सिर्फ कैमरे के प्लेसमेंट और नॉच के साइज का है। इस वजह से iPhone के तमाम मॉडल वास्तव एक जैसे लगने लगे हैं। हालांकि iPhone 15 सीरीज की कुछ लीक इमेज से पता चलता है कि डिजाइन पहले जैसा ही रहेगा। लेकिन, इस तथ्य को देखते हुए कि आईफोन की कीमतें हर साल बढ़ रही हैं, मुमकिन है एक नया डिजाइन देखने को मिले।