Move to Jagran APP

ये हैं 20000 रुपये से कम की कीमत में मिलती है ये TV, कई बड़े ब्रांडस है शामिल, मिलेंगे कई खास फीचर्स

अगर आप टीवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं है जिसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि इन सभी टीवी में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। ये सभी ऑफर्स अमेजन पर मिल रहा है। इसमे रेडमी और तोशिबा जैसे ब्रांड्स शामिल है। आइये इनके ऑफर्स फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Sun, 08 Oct 2023 12:25 AM (IST)Updated: Sun, 08 Oct 2023 12:25 AM (IST)
20000 रुपये से कम की कीमत में मिलती है ये TV

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप 20000 रुपये की कीमत में एक टॉप क्लास टीवी खरीदने की तैयारी में हा तो हम आपकी मदद के लिए ही है। एक टीवी खरीदते समय कई ऐसी चीजे हैं, जो हमारे लिए जानना जरूरी है।

इन खास पहलूओं में ब्रांड, स्क्रीन साइड, रिजॉल्यूशन (HD, फुल HD, 4K), और स्मार्ट फीचर्स शामिल किए गए है। जैसी अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं। ये टेलीविजन अपने स्लिम डिजाइन और डिस्प्ले के कारण भारत में कंज्यूमर्स को पसंद आते हैं।

भारत में कुछ ऐसे ब्रांड हैं , जो एलईडी टीवी पेश करते हैं , इन सैमसंग, वनप्लस, रेडमी और कई अन्य ब्रांड शामिल हैं। यहां इन टीवी के बारे में बताया गया है, जो 20000 रुपये में आती है। आइये इसके बारे में विस्तार से

Redmi 80 सेमी (32 इंच) एंड्रॉइड 11 HD रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी

  • रेडमी ने एक टीवी पेश किया है, जो एंड्रॉइड 11 सीरीज एचडी रेडी एलईडी टीवी है।
  • यह एक किफायती बजट में आने वाली टीवी में आती है! इस 32 इंच टीवी पर आप शो देख सकते हैं या गेम खेल रहे सकते है।
  • इसमें आपको एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो आपको Google के माध्यम से ऐप्स पर एक्सेस देता है। रेडमी एलईडी टीवी कीमत 13,999 रुपये तय की गई है।

ACER 100 सेमी (40 इंच) एडवांस्ड एचडी स्मार्ट टीवी

  • एसर 40 इंच टीवी में अप 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन मिलता है।ये भारत के बेस्ट टीवी में से एक है,जो आपके पसंदीदा फिल्मों, शो और गेम्स की भरमार लेकर आया है।
  • इसमें Google TV के सपोर्ट के साथ स्मार्ट टीवी Google Play Store से ऐप्स, गेम्स और स्ट्रीमिंग सेवाओं की बड़ी लाइब्रेरी की एक्सेस मिलता है।

Toshiba 108 सेमी (43 इंच) वी सीरीज स्मार्ट एंड्रॉइड एलईडी टीवी

  • भारत में तोशिबा भी एक जाना माना नाम है। इस 43 इंच टीवी के साथ आपको आपकी मूवी नाइट्स, गेम इवेंट्स को बेहतर बनाने के लिए क्रिस्टल-क्लियर फुल एचडी रिजॉल्यूशन मिलता है।
  • एंड्रॉइड द्वारा संचालित इस स्मार्ट टीवी आपको Google Play Store के माध्यम से ऐप्स, गेम और स्ट्रीमिंग सर्विसेज को एक्सेस करने मिलता है।
  • आप Google Assistant का उपयोग करके अपने एलईडी टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। तोशिबा एलईडी टीवी कीमत: 18,499 रुपये हैं।

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.