Move to Jagran APP

Truecaller के ये है नए शानदार फीचर्स जो जल्द लांच होने वाले हैं

Caller id ऐप Truecaller जल्द ही Android यूजर्स के लिए नए फीचर्स लांच करने वाली है। इन नए फीचर्स में Voice Call Launcher Passcode Lock Enhanced Call Logs Instant Call Reason Face Filters for Video Callers ID और AI Smart Assistant के नाम शामिल हैं ।

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 04 Jun 2022 08:28 AM (IST)
Hero Image
Truecaller के ये है नए शानदार फीचर्स जो जल्द लांच होने वाले हैं
नई दिल्ली, टेक डेस्क ।  Caller id ऐप Truecaller जल्द ही Android यूजर्स के लिए नए फीचर्स लांच करने वाली है। इन नए फीचर्स में Voice Call Launcher, Passcode Lock, Enhanced Call Logs, Instant Call Reason, Face Filters for Video Callers ID और AI Smart Assistant के नाम शामिल हैं ।

क्या है इन नए फीचर्स में -

1 Voice Call Launcher - यहाँ आप अपने सभी contacts पा सकेंगे। आप जिससे बात करना चाहते हैं उसे यहाँ VOIP बेस्ड फ्री HD कॉल कर सकते हैं ।

2 Passcode Lock - अगर आपका फोन biometric या fingerprint सेंसर को सपोर्ट करता है , तो यह फीचर आपके काम का है। इस फीचर के जरिये आप अपने फोन के निजी डेटा को अतिरिक्त लॉक के साथ सुरक्षित रख सकते हैं ।

3 Enhanced Call Logs- अभी तक Truecaller की कॉल लॉग्स लिस्ट में 1000 कॉल्स की ही डिटेल्स दिखती थी। लेकिन अब Truecaller ने इसे बढ़ा कर 6,400 कॉल्स तक कर दिया है।

4 Instant Call Reason- इस फीचर से अगर आप किसी को फोन कर रहे है और आपका फोन वो उठा नहीं पा रहा है तो आप कॉल के दौरान ही स्क्रीन पर मेसेज भेज सकते हैं । Instant Call Reason से आप इसमें preloaded templates- It's important, Can we Talk? जैसे message भेज सकते हैं। इसके अलावा अपनी जरूरत अनुसार कोई भी रीज़न टाइप कर सकते हैं। इससे ये फायदा है कि वो ये message देखते ही फोन उठा लेगा।

5 Face Filters for Video Callers ID- ट्रूकॉलर ने अपनी ऐप में बिल्ट इन templates जोड़े हैं जिससे calling का अनुभव और बेहतर होगा । इसमें सेल्फी और VR से लैस फ़िल्टर भी मिलेंगे ।

Truecaller ने बताया कि यह सभी फीचर्स पूरी दुनिया में Android यूजर्स के लिए जल्द ही उपलब्ध होंगे। इन नए फ़ीचर्स से ना सिर्फ यूजर्स को हम अच्छे और सुरक्षित फीचर्स दे रहे हैं बल्कि उन्हें अपने महत्वपूर्ण डेटा पर नियंत्रण करने की सुविधा भी दी जा रही है।