लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं ये बजट स्मार्टफोन, Samsung से Oneplus तक कई बड़े ब्रांड शामिल
हाल ही में कई ऐसे बजट स्मार्टफोन है जिसको Android 13 अपडेट दिया गया है। हम आपको कुछ बजट स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 20000 रुपये के रेंज में है। बता दें कि इस लिस्ट में सैमसंग वनप्लस और रियलमी जैसे ब्रांड्स शामिल है। ( जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 15 Feb 2023 12:11 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हमारे लिए एक अहम जरूरत है। इसके बिना हमारे कई काम रुक जाते हैं। इस कारण हम अपने स्मार्टफोन को समय -समय पर अपडेट करते रहते हैं। आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम
Android 13 गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन है। बता दें कि इस OS को पिछले साल अगस्त में सबसे पहले Google Pixel फोन में रोल आउट किया गया था। तब से लेकर अब तक इसने सैमसंग, वनप्लस, रियलमी और ओप्पो के फोन में अपनी जगह बना ली है। लेकिन अभी भी कई ऐसे फोन है जो Google OS के इस वर्जन पर नहीं चल रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे बजट फोन के बारे में बताएंगे , जो Android 13 पर चलते हैं।
यह भी पढ़ें- 300 रुपये से कम कीमत में आपका हो सकता है Motorola का ये शानदार फोन, फीचर्स ऐसे कि हो जाएंगे कायल
Realme 9 Pro 5G
Realme 9 Pro 5G को 18,999 रुपये से शरुआती कीमत पर पेश किया गया है। यहृ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ है, जिसमें 8GB तक रैम की सुविधा मिलती है। बैटरी की बात करें तो Realme 9 Pro 5G में 33W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।