Move to Jagran APP

लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं ये बजट स्मार्टफोन, Samsung से Oneplus तक कई बड़े ब्रांड शामिल

हाल ही में कई ऐसे बजट स्मार्टफोन है जिसको Android 13 अपडेट दिया गया है। हम आपको कुछ बजट स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 20000 रुपये के रेंज में है। बता दें कि इस लिस्ट में सैमसंग वनप्लस और रियलमी जैसे ब्रांड्स शामिल है। ( जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 15 Feb 2023 12:11 PM (IST)
Hero Image
Budget smartphone with latest android 13 update includes brands like Samsung
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हमारे लिए एक अहम जरूरत है। इसके बिना हमारे कई काम रुक जाते हैं। इस कारण हम अपने स्मार्टफोन को समय -समय पर अपडेट करते रहते हैं। आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं , जिसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम

Android 13 गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन है। बता दें कि इस OS को पिछले साल अगस्त में सबसे पहले Google Pixel फोन में रोल आउट किया गया था। तब से लेकर अब तक इसने सैमसंग, वनप्लस, रियलमी और ओप्पो के फोन में अपनी जगह बना ली है। लेकिन अभी भी कई ऐसे फोन है जो Google OS के इस वर्जन पर नहीं चल रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे बजट फोन के बारे में बताएंगे , जो Android 13 पर चलते हैं।

यह भी पढ़ें- 300 रुपये से कम कीमत में आपका हो सकता है Motorola का ये शानदार फोन, फीचर्स ऐसे कि हो जाएंगे कायल

Realme 9 Pro 5G

Realme 9 Pro 5G को 18,999 रुपये से शरुआती कीमत पर पेश किया गया है। यहृ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ है, जिसमें 8GB तक रैम की सुविधा मिलती है। बैटरी की बात करें तो Realme 9 Pro 5G में 33W डार्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Oppo F21s Pro

Oppo F21s Pro स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है. जिसे 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसे आप 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme 9i

इस फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है और इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ 6GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। Realme 9i 5G दो स्टोरेज विकल्पों - 64GB और 128GB में आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढाया जा सकता हैं।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का मुख्य सेंसर, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 5000 mAh की बैटरी है।

Samsung Galaxy M33

इस फोन को आप 12,999 रुपये की शुरुआचती कीमत पर खरीद सकते हैं, जिसमें आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट मिलता है।सैमसंग गैलेक्सी M33 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ डिस्प्ले है।इसके अलावा स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें- कॉल ड्रॉप जैसी समस्याओं से निपटने की तैयारी, टेलीकॉम कंपनियों के लिए सख्त होंगे नियम