20,000 रुपये से कम कीमत में मिलते हैं 120 HZ रिफ्रेश रेट वाले ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए इनके बारे में
Smartphones under 20000 अगर आप नया स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो हम आपको 20000 रुपये से कम कीमत वाले लाजवाब स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं जिनमें 120 HZ रिफ्रेश रेट मिलता है। जानिए सभी के नाम फीचर्स और कीमत। (PC - Samsung India)
By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Fri, 27 Jan 2023 09:17 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक अच्छे स्मार्टफोन में अच्छा रिफ्रेश रेट भी होना जरूरी है। ताकि आप अपने स्मार्टफोन में आसानी से गेम्स खेलने के साथ, अन्य सभी काम भी कर सकें। बाज़ार में अलग अलग रिफ्रेश रेट के साथ स्मार्टफोन आते हैं। लेकिन 120 HZ रिफ्रेश रेट वाले स्मार्टफोन सबसे अच्छे माने जाते है। इस रेट में यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिलता है। ऐसा नहीं है कि ये कीमत में इतने महंगे हैं कि आप इन्हें खरीद नहीं सकते। इसलिए हम आपको आज 20,000 रुपये की कीमत में आने वाले उन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 120 HZ रिफ्रेश रेट मिलता है।
ये हैं 120 HZ के रिफ्रेश रेट वाले अच्छे स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M33 5G- सैमसंग गैलेक्सी M33 5G के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है। तो वहीं फोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,499 रुपये है। कंपनी ने फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है। इसमें 6.59 इंच की स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने इस फोन में Exynos 1280 का प्रोसेसर लगाया है। इसके अन्य खास फीचर्स 50 MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 6000 mah की बैटरी है।
Realme 10 Pro 5G - रियलमी के इस फोन के 2 मॉडल आते हैं जिनमें 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मौजूद है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 का प्रोसेसर मिलता है। कैमरे की बात करें तो यह एक डुअल कैमरा सेटअप वाला फोन है, जिसमें 108 MP का मेन बैक कैमरा मिलता है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी लगी मिलती है।
Xiaomi Redmi Note 11 Pro- शाओमी के इस फोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। फोन के 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। फोन के खास फीचर्स में 120 HZ रिफ्रेश रेट और 5000 mAh की बैटरी है। इसमें 108 MP का मेन कैमरा मिलता है।
Poco X4 Pro 5G- पोको के इस फोन के 6 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये और 6 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये है। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 6.67 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसके ट्रिपल कैमरे में 64 MP का मेन बैक कैमरा मिलता है। इसके अन्य खास फीचर्स में 5000 mAh की बैटरी और इसका Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर है।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 सीरीज के लॉन्च से पहले ही इन 2 फीचर्स की हुई पुष्टि, जानिए इनके बारे में