Microsoft Excel में अब मिलने जा रहे हैं ये नए फीचर्स, जानिए इनके बारे में
Microsoft Excel में अब नए फीचर्स मिलने जा रहे हैं जिनसे यूजर्स को काम करने में अब पहले से ज्यादा सुविधा मिल जाएगी। जानिए ऐसे कौन से फीचर्स हैं जो आपके काम करने के तारीकें में अब परिवर्तन लाने जा रहे हैं।
By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Thu, 29 Dec 2022 10:09 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft ने अपने लोकप्रिय सॉफ्टवेयर Microsoft Excel के लिए कई नए फीचर्स को रोल आउट कर दिया है। यह नए फीचर्स वेब के साथ विंडोज और मैक यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध होंगे।
वेब यूजर्स के लिए नए फीचर्स में Suggested links,इमेज फ़ंक्शन, Formula by Example और बहुत कुछ शामिल हैं।Microsoft द्वारा एक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार Formula Suggestions और Formula by Example फीचर को वेब यूजर्स के साथ रोल आउट किया जा रहा है। Suggested links,इमेज फ़ंक्शन और Query pane में एक नया सर्च बार देना शुरू किया जा रहा है।
इसके साथ ही विंडोज यूजर्स के लिए तो इमेज फ़ंक्शन और एक नया कीबोर्ड शॉर्टकट भी पेश किया जा रहा है। जबकि mac यूजर्स को एक्सेल में इमेज फ़ंक्शन टूल ही मिलेगा। सर्च बार फीचर एक्सेल को वेब यूजर्स के लिए सर्च और Query search pane में उनके प्रश्नों को खोजने में मदद करेगी।Suggested Links फीचर क्लाउड वर्कबुक के टूटे हुए बाहरी लिंक का पता लगायेंगे और इनको ठीक करने के लिए यूजर्स को एक नया स्थान भी सुझायेंगे। यह फीचर वर्तमान में प्रोडकशन के लिए उपलब्ध है।
Formula Suggestions फीचर यूजर्स के डेटा के आधार पर बेस्ट फॉर्मूला का अपने आप सुझाव देगी। इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को cell या फॉर्मूला बार में '=' टाइप करना होगा। वर्तमान में एक्सेल SUM, AVERAGE, COUNT, MAX, MIN और COUNTA फॉर्मूले सुझा सकता है और यह केवल अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करता है।