Move to Jagran APP

इन फोन ने सेट किया नया ट्रेंड, जानें पहले मोबाइल फोन से लेकर पहले स्मार्टफोन के बारे में

आज मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल बात करने के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि, मोबाइल फोन के माध्यम से हम पूरी दुनिया के बारे में पता लगा लेते हैं

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 30 Oct 2018 07:37 AM (IST)
इन फोन ने सेट किया नया ट्रेंड, जानें पहले मोबाइल फोन से लेकर पहले स्मार्टफोन के बारे में
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मोबाइल फोन आज सभी के लिए एक जरूरत का सामान बन गया है। हर आयु वर्ग के लोग आजकल मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। आज मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल बात करने के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि, मोबाइल फोन के माध्यम से हम पूरी दुनिया के बारे में पता लगा लेते हैं। इसमें इंटरनेट ब्राउसिंग, वीडियो, म्यूजिक, गेम, मूवी के साथ ही सोशल मीडिया आदि प्रमुख हैं। क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला मोबाइल फोन कब लॉन्च हुआ और कैसा दिखता था। आज हम आपको 8 ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने हमारे लाइफस्टाइल को बदल दिया है।

पहला मोबाइल फोन

दुनिया का पहला मोबाइल फोन मोटोरोला ने लॉन्च किया था। इसका नाम DynaTAC 8000x था और इसे 1984 में पहली बार कमर्शियल लॉन्च किया गया। हांलाकि, इसे 3 अप्रैल 1973 में ही मोटोरोला के एक कर्मचारी Martin Cooper ने बनाया था, जो कि एक प्रोटोटाइप फोन था। इस फोन की कीमत 3,995 अमेरिकी डॉलर थी।

पहला टच स्क्रीन फोन

दुनिया के पहले टच स्क्रीन फोन को कम्प्युटर चिप बनाने वाली कंपनी IBM ने लॉन्च किया था। इसका नाम IBM Simon था। कुछ लोग इसे दुनिया का पहला स्मार्टफोन भी कहते हैं लेकिन इस समय स्मार्टफोन नाम का इजाद नहीं हुआ था। फोन के बीच में एक बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया था।

पहला फ्लिप फोन

पहले फ्लिप फोन को भी मोटोरोला ने ही बनाया था। इसका नाम StarTAC था और इसे 3 जनवरी 1996 को लॉन्च किया गया था। इसमें 500 एमएएच की बैटरी लगी थी और इसमें 100 कॉन्टैक्ट नंबर को सेव किया जा सकता था।

पहला स्मार्टफोन

पहले स्मार्टफोन को Ericsson ने लॉन्च किया था। इस फोन का नाम Ericsson R380 था जिसे साल 2000 में लॉन्च किया गया था। इसमें पीडीए और मोबाइल टेक्नोलॉजी का समावेश था।

पहला कैमरा फोन

पहला कैमरा फोन साल 2000 में लॉन्च किया गया, इसका नाम J-Phone था। इसे जापान की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने लॉन्च किया था। फोन में 0.11 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। वहीं, Samsung SCH-V200 को पहला कैमरा फोन कहा जाता है। J-Phone में यूजर्स फोटो को आसानी से भेज सकते थे जबकि सैमसंग के फोन से क्लिक किए फोटो को कम्प्युटर के कनेक्ट करके ही लिया जा सकता था।

पहला कलर डिस्प्ले वाला फोन

पहले कलर डिस्प्ले वाले फोन को अमेरिका में लॉन्च किया गया था। इसका नाम Sanyo SCP-5000 था। इस फोन को 2001 में लॉन्च किया गया, जिसके डिस्प्ले में 256 कलर्स दिए गए थे। फोन में 2 इंच का डिस्प्ले दिया गया था और फोन फ्लिप डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया था।

पहला 3D फोन

पहले 3D फोन को 2002 में लॉन्च किया गया था। इस फोन का नाम SH251iS था जिसमें 2.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया था। साथ ही इसमें 0.3 इंच का कैमरा दिया गया था जिसे 3D फोटो क्लिक की जा सकती थी।

पहला एंड्रॉइड फोन

पहले एंड्रॉइड फोन को मोबाइल निर्माता कंपनी HTC ने बनाया था। इस फोन का नाम HTC Dream था जो 22 अक्टूबर 2008 को लॉन्च किया गया था। इस फोन को अमेरिकी टेलिकॉम कंपनी टी-मोबाइल और एचटीसी की साझेदारी के साथ लॉन्च किया गया था। फोन 3जी नेटवर्क को सपोर्ट करता था।