Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! इन 20 स्मार्टफोन को मिलेगा Android 14 अपडेट, यहां जानें डिटेल

गूगल ने हाल ही में अपना लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट यानी Android 14 को पेश किया है। इसमें कई अपडेटेड फीतर्स मिलते हैं। हाल ही सैमसंग ने बताया है कि वह अपने 20 गैलेक्सी स्मार्टफोन को नया एंड्रॉइड 14 अपडेट पेश किया। इस लिस्ट में सैमसंग के Galaxy S23 Galaxy S22 Galaxy S21 Galaxy S20 और Galaxy Z Fold 5 जैसे कई फोन शामिल है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 31 Oct 2023 10:18 PM (IST)
Hero Image
Samsung ने इन 20 डिवाइस के लिए पेश किया एंड्रॉइड 14 अपडेट

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉइड ने हाल ही में एंड्रॉइड 14 को पेश किया गया है, जिसके साथ यूजर्स को बेहतर सुविधाएं मिलती है। फिलहाल कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नए सॉफ्टवेयर को पेश किया है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए सैमसंग ने भी अपने 20 स्मार्टफोन के लिए Android 14 अपडेट पेश किया है।

इस लिस्ट में कंपनी के प्रीमियम फोन जैसे सैमसंग Galaxy S23 सीरीज, सैमसंग Galaxy S22 सीरीज, सैमसंग Galaxy S21 सीरीज और Galaxy Z Fold 5 मिलता है। इस लिस्ट में Galaxy A series phones, Galaxy S series, Samsung Z Fold को भी शामिल किया गया है।

Samsung Galaxy S Series

  • सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज
  • सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज
  • सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज
  • सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज

यह भी पढ़ें - Loan Scams : Android यूजर्स रहे सावधान! वापस लौट आया है ये स्कैम, इन ऐप्स से रहें अलर्ट

Samsung Note, Fold and Flip Series

  • सैमसंग गैलेक्सी Note 20 सीरीज
  • सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 5
  • सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 4
  • सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 3
  • सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 2
  • सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 5
  • सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 4
  • सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 3
  • सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 5G
  • सैमसंग गैलेक्सी Z Flip

Samsung Galaxy A series

  • सैमसंग गैलेक्सी A54
  • सैमसंग गैलेक्सी A53
  • सैमसंग गैलेक्सी A34
  • सैमसंग गैलेक्सी A33

Samsung Galaxy M series

  • सैमसंग गैलेक्सी M54
  • सैमसंग गैलेक्सी M53
  • सैमसंग गैलेक्सी M34
  • सैमसंग गैलेक्सी M33

कब आएगा अपडेट

  • बता दें कि सैमसंग ने Android 14 अपडेट रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि ये अपडेट 2024 में पेश किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने इस अपडेट के साथ बहुत से बेहतरीन फीचर्स भी पेश किए जाएंगे।
  • इन अपडेट में नया डिजाइन लैंग्वेज भी पेश किया है, जिसे Material You 3.0 कहा जाता है। इसके साथ ही आपको बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। साथ ही नई बैटरी सेविंग फीचर्स और नए डेवलपर फीचर है।

यह भी पढ़ें - Android 14 के साथ गूगल ने जोड़ा नया फीचर, अलार्म बजने के साथ ही फोन की स्क्रीन पर नजर आएगी मौसम की जानकारी