Android 13 के साथ लांच हो चुके हैं ये स्मार्टफोन, जानिये इनके नाम और फीचर्स
Android 13 के साथ पहले सिर्फ Google Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन ही लांच हुए थे। लेकिन अब और भी कई स्मार्टफोन Android 13 के साथ लांच हो चुके हैं। हालाँकि Pixel 7 सीरीज को छोड़कर भारत में अभी बाकी स्मार्टफोन लांच होने हैं।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 12:23 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ने कुछ समय पहले अपना लेटेस्ट Android 13 लांच कर दिया था। सबसे पहले यह ओएस सिर्फ Google Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन में मिलना शुरू हुआ। अब कई फोन सीधे Android 13 के साथ ही लांच हुए हैं। हम आपको उन्हीं स्मार्टफोन के नाम बताने जा रहे हैं जो Android 13 के साथ लांच हुए हैं।
Android 13 के साथ लांच हुए हैं ये फोन
- Google Pixel 7 Series- Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro दोनों फोन में Android 13 के साथ लांच हुए हैं। इस सीरीज के दोनों फोन में Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है। Google Pixel 7 डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इस फोन में 10 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो वहीं प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 48 MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फोन में 10.8 MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। Pixel 7 में 8 GB रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है तो pro मॉडल में 12 GB रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
- Oppo A1 Pro- Oppo का यह नया फोन Android 13 के साथ लांच हुआ है। इस फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108 MP का मेन बैक कैमरा लगा हुआ है। इस फोन में 4800 mah की बैटरी मिलती है।
- Realme 10 Pro Series- रियलमी 10 pro और 10 pro प्लस दोनों स्मार्टफोन में Android 13 के साथ लांच हुए हैं। इस सीरीज के दोनों ही फोन में 108 MP का मेन बैक कैमरा लगा हुआ है। Realme Pro में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है जबकि Pro Plus में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिलता है।
- iqOO Neo 7 5G- iqOO ने भी पिछले महीने iqOO Neo 7 5G को Android 13 के साथ लांच किया है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 5000 mah की बैटरी लगी हुई है।