Move to Jagran APP

साल 2024 में खूब चर्चा में रहेंगे ये टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स, जानें आने वाले सालों में कैसे बदलेगी हमारी लाइफ

Technology Trends for 2024 हमारी लाइफ में टेक्नोलॉजी की भूमिका तेजी से विस्तार से कर रही है। ज्यादातर काम इसकी वजह से काफी आसान हो चुके हैं। आने वाले सालों में कुछ ऐसे टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स हैं जो खूब चर्चा में रहने वाले हैं। जिनमें जनरेटिव एआई 3D प्रिंटिंग और वर्चुअल रियलिटी जैसी तकनीकें शामिल हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Tue, 26 Dec 2023 11:17 AM (IST)
Hero Image
2024 में खूब चर्चा में रहेंगे ये टेक्नोलॉजी ट्रेंड
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हमारी लाइफ में टेक्नोलॉजी का तेजी से विस्तार हो रहा है। वर्तमान समय में ज्यादातर काम इसी के जरिये पूरे हो पाते हैं। तकनीक के भविष्य को लेकर भी तमाम तरह की खबरें हैं। ऐसे में जानना बहुत जरूरी है कि आखिर आने वाले सालों में तकनीक का भविष्य कैसा रहने वाला है। हम यहां ऐसे टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स के बारे में बताने वाले हैं। जो साल 2024 में खूब चर्चा में रहेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Generative-AI

वर्तमान समय में जनरेटिव एआई का हर तरफ बोलबाला है। हर रोज नए-नए चैटबॉट लॉन्च किए जा रहे हैं। पहले जिस काम को करने के लिए घंटों का समय खर्च करना पड़ता था वह अब मिनटों में ही क्रिएटिव तरीके से पूरा हो जाता है। साल 2024 में जनरेटिव एआई खूब चर्चा में रहने वाला है।

3D Printing

ज्यादातर लोगों को कंप्यूटर प्रिंटिंग के बारे में जानकारी होती है। लेकिन वर्तमान समय में 3D प्रिंटिंग तेजी से विस्तार कर रही है। ये खास तरह की टेक्नोलॉजी आने वाले साल में जमकर चर्चा में रहेगी। इसका बोयोमेडिकल और इंडस्ट्रीयल सेक्टर्स में खूब दबदबा रहने वाला है।

ये भी पढ़ें- iPhone यूजर्स भूलकर न करें ये गलती नहीं तो जान का हो सकता है खतरा, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

Virtual Reality

भविष्य में वर्चुअल रियलिटी लोगों की लाइफ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिस तेजी से आभासी वास्तविकता की दुनिया विस्तार कर रही है। उससे साफ संकेत मिलता है कि भविष्य में ये तकनीक और इससे संबधित प्रोग्रामिंग स्किल की खूब डिमांड रहने वाली है।

Blockchain टेक्नोलॉजी

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह ऐसी तकनीक है जो बिटकॉइन का संचालन करने के लिए इस्तेमाल करने के लिए की जाती है। आसान भाषा में समझें तो ये एक ऐसा तरीका होता है जो ब्लॉकचेन के हिसाब-किताब को रखने का काम करता है। साल 2024 में Blockchain टेक्नोलॉजी खूब चर्चा में रहने वाली है।

Computing Power

डिजिटल युग में ये शब्द नया नहीं है। लेकिन आने वाले सालों में ये टेक्नोलॉजी हमारी लाइफ में जमकर पैर पसारने वाली है। कंप्यूटिंग की दुनिया भविष्य में काफी तेजी से वृद्धि करने वाली है।

ये भी पढ़ें- Samsung का 5000mAh बैटरी वाला Smartphone मिल रहा सस्ता, 7500 रुपये से कम है दाम