Twitter बिजनेस अकाउंट के लिए बुरी खबर! अब देने पड़ सकते हैं हजारों रुपये, यहां जानें क्या है कारण
खबर मिली है कि ट्विटर अपने गोल्डन टिक यूजर्स यानी कि बिजनेस वेरिफाइड अकाउंट से 1000 डॉलर प्रति माह लेने की योजना बना रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए ब्लू टिक को नए अपडेट के साथ पेश किया था।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 07 Feb 2023 01:49 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एलन मस्क के ट्विटर के CEO बनने के बाद से ही कंपनी में कई बड़े बदलाव किए गए है। इससे से एक था ट्विटर ब्लू में परिवर्तन । कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए नया अपडेट पेश किया , जिसमें तहत ट्विटर ब्लू के तीन अलग टिक के साथ पेश किया गया। जिसमें से गोल्डन टिक बिजनेस अकाउंट के निर्धारित किया गया, लेकिन अब खबर आ रही है कि गोल्डन टिक के लिए बिजनेस को 1000 डॉलर की कीमत चुकानी पड़ सकती है । आइये इसके बारे में जानते हैं।
बिजनेस के लिए गोल्डन चेकमार्क
जैसा कि हम सब जानते हैं कि एलन मस्क ने व्यवसायों के लिए नीले रंग के चेकमार्क को गोल्डन के साथ बदलकर, ट्विटर वेरिफिकेशन सिस्टम को नया रूप दिया। फिलहाल तो यह गोल्डन चेकमार्क मुफ्त ही था, लेकिन अब ट्विटर ने बिजनेस अकाउंट को अपने आधिकारिक 'गोल्डन' व्यापार बैज को बनाए रखने के लिए चार्ज ले सकती है।
यह भी पढ़ें- डिजिटल अर्थव्यवस्था की चुनौतियों के निपटारे के लिए सरकार ने उठाया नया कदम, कानून के लिए नए पैनल का हुआ गठन
देगा होगा इतना चार्ज
एक अमेरिकी मीडिया कंपनी द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर गोल्डन चेकमार्क के लिए व्यवसायों से प्रति माह 1000 डॉलर चार्ज करने की योजना पर चर्चा कर रहा है। अगर कोई व्यवसाय एफिलिएंट अकाउंट रखना चाहता है तो इन्हें प्रति माह $50 का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।