टॉप क्लास एक्सपीरियंस देते हैं WhatsApp चैट के ये 10 फीचर्स, इमोजी से लेकर वीडियो तक सबकुछ है शामिल
Whatsapp में सैकड़ों ऐसे फीचर्स हैं जो यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखकर बनाए गए है। ये फीचर्स अलग अलग तरीकों से आपकी मदद करते हैं। इसी तरह प्लेटफॉर्म कई ऐसे मैसेजिंग फीचर्स है जो आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताएंगे जो आपके अनुभव को खास बनाते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 29 Jul 2023 10:32 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। वॉट्सऐप पर रोजाना अरबों यूजर्स आते हैं। मेटा का ये प्लेटफॉर्म यूजर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई फीचर्स पेश करता रहता है।
मेटा द्वारा हाल ही में की गई चीजों में से एक चैट विंडो के भीतर फीचर्स को पेश करना है। यहां हम 10 फीचर्स के बारे में बताएंगे, जिनका उपयोग आप किसी भी चैट से बाहर निकले बिना कर सकते हैं।
शॉर्ट वीडियो मैसेज
वॉट्सऐप एक ऐसी सुविधा शुरू कर रहा है, जो यूजर्स को वॉयस मैसेज के समान चैट के साथ क्विक वीडियो मैसेज भेजने की अनुमति देगा। आप 60 सेकंड तक के वीडियो संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं और उन्हें सीधे चैट में साझा कर सकते हैं।एडिट बटन
वॉट्सऐप ने हाल ही में यह सुविधा जोड़ी है, जिससे यूजर मैसेज भेजने के 15 मिनट के भीतर उसे एडिट कर सकेंगे। किसी संदेश को एडिट करने के लिए आपको उस पर लंबे समय तक प्रेस करना होगा और फिर वांछित परिवर्तन करना होगा।डिसअपियरिंग मैसेज फीचर्स
वॉट्सऐप आपको मैसेज को 24 घंटे, सात दिन या 90 दिनों के बाद गायब होने की सुविधा देता है। डिसअपियरिंग मैसेज को चैट में भी रखा जा सकता है ताकि वे गायब न हों। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, चैट खोलें, संपर्क के नाम पर क्लिक करें और गायब होने वाले मैसेज का चयन करें।