स्मार्टफोन पर लगवा रहे हैं नया स्क्रीन गार्ड तो इन बातों का रखें ध्यान, बढ़ जाएगी डिस्प्ले की लाइफ
स्मार्टफोन को सुरक्षित रखना हम सबके लिए जरूरी होता है और फोन की स्क्रीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डिस्प्ले फोन की एक्सेस करने के लिए जरूरी है।हम आपको बताएंगे कि इसको प्रोटेक्ट करने के लिए सही टेम्पर्ड ग्लास कैसे चुने।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 11 Jan 2023 11:50 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में लगभग हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है। ये स्मार्टफोन हमसे जुड़ी कई अहम जानकारियां अपने अंदर समाएं हुए है। इसलिए इनको हम संभाल कर रखते हैं, चाहे वह इंटरनली हो या एक्सटर्नल। स्मार्टफोन की स्क्रीन का गार्ड या यू कहें टेम्पर्ड भी इसमें अहम भूमिका निभाता है। अगर आपने नया फोन खरीदा या अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो टेम्पर्ड ग्लास बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि स्क्रीन गार्ड लेते समय किन बातों का ध्यान रखें।
टेम्पर्ड ग्लास लेते समय किन बातों का रखें ध्यान?
अगर आप नया टेम्पर्ड ग्लास लगवा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान में रखने की जरूरत है, क्योंकि ये टेम्पर्ड आपके फोन को प्रोटेक्ट करते हैं और स्क्रीन को गार्ड करते हैं। आइये जानते हैं कि स्क्रीन गार्ड लगवाते समय किन बातों का ध्यान रखा जाएं।
यह भी पढ़ें - BIS ने इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े तीन क्षेत्रों के लिए पेश किए नए क्वालिटी स्टैंडर्ड, यहां जानें क्या है खास
फोन के हिसाब से लें स्क्रीन गार्ड
अपने फोन और उसके उपयोग के आधार पर अपना स्क्रीन प्रोटेक्टर चुनें। मान लिजिए आप अपना फोन बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आपको उसके आधार पर अपना अपने फोन के लिए बेहतर टेम्पर्ड ग्लास लें।