Oppo का यह 5G स्मार्टफोन अब मिल रहा है बेहद सस्ता, जानिए कीमत, ऑफर और फीचर्स
Oppo K10 5G कंपनी का एक मिड रेंज 5G स्मार्टफोन है। लेकिन अब यह फोन फ्लिपकार्ट पर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। जानिए फोन के फीचर्स कीमत और ऑफर के बारे में एक साथ। (PC- Jagran File Photo)
By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Mon, 30 Jan 2023 09:56 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo K10 5G को कंपनी ने पिछले साल 17,499 रुपये की कीमत में लांच किया था। हालांकि अब यह फोन सस्ती कीमत में मिल रहा है। इस फोन में 48 MP का मेन कैमरा लगा मिलता है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी मिलती है। इसके साथ में फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 33 W का चार्जर मिलता है।
Oppo K10 5G फ्लिपकार्ट ऑफर
Flipkart पर Oppo K10 5G फोन के 8 Gb रैम मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। फोन को ग्राहक कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट के रूप में 750 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आपके पास Axis बैंक का कार्ड है तो भी आप फोन पर 5 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा फोन पर 15,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। इन सब ऑफर के बाद आप फोन को 16,250 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Oppo K10 5G के फीचर्स
1 प्रोसेसर- इस फोन में 2.4 GHZ का MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर लगा हुआ है।2 डिस्प्ले – फोन की 6.56 इंच की स्क्रीन पर HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 1612 × 720 पिक्सेल का resolution मिलता है। इसमें 480 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है हालाँकि हाई ब्राइटनेस मोड में यह 600 निट्स तक चली जाती है। फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
3 रैम और मेमोरी - इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला आता है। इस फोन में 5 GB तक की एक्सटेंडेड रैम का फीचर भी है।
4 कैमरा – इस फोन में AI (Artificial Intelligence) डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 MP का मेन कैमरा और 2 MP का डेप्थ कैमरा लगा हुआ है। तो वहीँ फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का कैमरा लगा हुआ है।5 बैटरी- फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी मिलती है। इसके साथ में फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 33 W का चार्जर मिलता है।
6 ओएस - यह Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है।7 अन्य फीचर्स – अपने नाम अनुसार यह एक 5G फोन है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से साउंड क्वालिटी तेज़ और अच्छी मिलती है। यह water resistant फोन है। इसमें ब्लूटूथ, वाई फाई, डुअल सिम जैसे फीचर्स मौजूद हैं।यह भी पढ़ें- Sony Bravia W830K TV Review: कैसा है सोनी का यह Google Tv, जानिए इस रिव्यू में विस्तार से