Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Redmi K50i 5G पर फिर ना मिलेगा ऐसा ऑफर, जानिये Amazon सेल में कितने का मिल रहा है ये फोन

Amazon Great Indian Festival Sale Redmi K50i 5G अमेज़न की सेल के दौरान जबरदस्त ऑफर के साथ मिल रहा है. इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। इसलिए जानिये इस ऑफर के बारे में जो आपको बहुत सस्ता फोन दिलवा सकता है.

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 10:42 PM (IST)
Hero Image
Redmi K50i 5G photo credit- jagran file photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Great Indian Festival Sale में Redmi K50i 5G बेहद सस्ता मिल रहा है। चीन की कंपनी शाओमी ने इस फोन को कुछ समय पहले ही भारतीय बाज़ार में उतारा था। कंपनी ने इस फोन के 2 मॉडल लांच किये थे जिसमें 6 GB रैम, 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये और 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 28,999 रुपये रखी गई थी। अब अमेज़न की सेल में इस फोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

Redmi K50i 5G सेल में कितने का मिल रहा है?

अमेज़न की इस बार की सेल में फोन का 6 जीबी मॉडल 24,999 रुपये में मिल रहा है। यानि अपनी पिछली कीमत से पूरे 1,000 रुपये सस्ता। इसके अलावा अमेज़न इस फोन पर 1000 रुपये का कूपन भी दे रही है जिसे आपने apply करना होगा। इससे आपको यह 23,999 रुपये में मिलेगा. लेकिन आप बैंक ऑफर का इस्तेमाल कर इस फोन को काफी सस्ता ले सकते हैं। रेडमी K50i स्मार्टफोन को ICICI बैंक, Axis बैंक और Citi बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 4,000 रुपये का सीधे डिस्काउंट मिल रहा है। इन सबके बाद आपको यह फोन 19,999 रुपये में पड़ जाएगा यानी पूरे 5,000 रुपये सस्ता।

Redmi K50i 5G के फीचर्स

• डिस्प्ले - Redmi K50i 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की स्क्रीन पर Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन में पीक 144Hz लिक्विड FFS डिस्प्ले सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 270 Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 650 nit है। फोन HDR 10, डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगा।

• प्रोसेसर - इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है।

• ओएस- यह फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा।

• रैम और मेमोरी- यह फोन 6 GB रैम,128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम, 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल के साथ आता है।

• कैमरा - Redmi K50i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा Samsung GW1 64 MP है। इसके अलावा 8 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा है। फोन में फ्लैश के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में 16 MP का कैमरा दिया गया है।

• अन्य फीचर्स - फोन में ड्यूल स्पीकर्स, 3.5 mm ऑडियो जैक समेत 12 5G बैंड दिए गए हैं। फोन का वजन 200 ग्राम है। फोन IR Blaster, WiFi 6, ब्लूटूथ, 4D वाइब्रेशन, टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

• बैटरी - पावर बैकअप के लिए फोन में 5080 mAh की बैटरी दी गई है। इसका चार्जिंग सपोर्ट 67 W है।

 यह भी पढ़ें - Flipkart Big Diwali Sale की हुई घोषणा, अमित जी के जन्मदिन पर हो रही है शुरू

iPhone 14 पर यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट, चूक गए तो फिर नहीं मिलेगा मौका, जानें पूरी डिटेल