Move to Jagran APP

इन तरीकों से सस्ते स्मार्टफोन से भी लें डिजिटल कैमरे जैसी पिक्चर्स

फोटोग्राफी करने का शौक आजकल हर किसी को है। जहां देखों वहां लोग अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं चाहें वो इंस्टाग्राम हो या फिर फेसबुक

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2016 02:00 PM (IST)

फोटोग्राफी करने का शौक आजकल हर किसी को है। जहां देखों वहां लोग अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं चाहें वो इंस्टाग्राम हो या फिर फेसबुक। हर तरफ सेल्फी ही सेल्फी है। इसी के चलते हम आपकी थोड़ी मदद करने आएं हैं। लेकिन अगर आपके पास सस्ता फोन है तो आप फोटोग्राफी कैसे करते हैं। अरे घबराने की कोई बात नहीं है। दरअसल, आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपकी फोटोग्राफी बेहतरीन हो सकती है।

1- फिल्टर के लिए यूज करें सनग्लास

अगर आपको किसी फोटो में बिना एडिट किए फिल्टर लगाना है तो आप सनग्लास का इस्तेमाल कर फोटो ले सकते हैं।

पढ़े, अब अपने दोस्तों से बिना इंटरनेट कीजिए व्हाट्सएप या किसी भी मैसेंजर पर बात, जानें कैसे

2- कार्डबोर्ड के जरिए

कार्डबोर्ड में एक पिनहोल कर दीजिए और इसके माध्यम से फोटो खींचिए। फोटो बेहतर निकाल कर आएगी।

3- 3 पिक्चर प्रेम

जब भी आप फोटो ले रहे हों तो इसे Polaroid picture frame के जरिए लें। पिक्चर बेहतरीन आएगी।

4- Tiny Planet बनाने का तरीका

इसके लिए आप Tiny Planet एप को डाउनलोड कीजिए। इसके जरिए आप कुछ ऐसे फोटोज खींच पाएंगे।

5- High-Key फोटो

इसके लिए काले धरातल के साथ आप अपने फोन में एक्सपोजर को लॉक कर दीजिए। ये एक आसान तरीका है।

पढ़े, अब बिना हवा के भी लहराते बालों के साथ ऐसे लीजिए सेल्फी

6- Inception सेल्फी

इसके लिए आप अगर दो फोटोज को एकसाथ खींच कर उन्हें इस तरह से मर्ज करना चाहते है कि वो बिल्कुल रियल लगे। तो ये तरीका आप अपना सकते हैं।

7- DIY Projector बनाना

आप किसी भी कार्डबोर्ड के डिब्बे को प्रोजेक्टर में तब्दील कर सकते हैं। डिब्बे में कैमरा का लेंस फिट करने से आपके पास बन जाएगा DIY Projector, तो है न ये आसान।