AC नहीं कर रहा ठीक से Cooling तो फॉलो करें ये टिप्स, ठंडा-ठंडा, कूल-कूल हो जाएगा माहौल
एसी गर्मियों में हमारी अहम जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपकी एसी में कूलिंग ना हो तो? परेशान ना हो हम आपके लिए कुछ टिप्स लाएं है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने एसी की कूलिंग मैनेज कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 25 Apr 2023 02:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। घर से बाहर निकलते ही चिलचिलाती धूप और जलती हवाएं गर्मी के आने का अहसास दे देती है। ऐसे में एसी हमारे लिए एक अहम जरूरत बन जाता है। लेकिन कभी-कभी आपका एसी ठीक तरीके से काम नहीं करता है। इस कारण आपको इसकी सर्विसिंग कराने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, जबकि हो सकता है कि इस समस्या को आप खुद ही हल कर सकते हैं।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाए हैं , जो एसी की कूलिंग को मैनेज करने में आपकी मदद कर सकता है। देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। भारत के कई राज्यों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जाने के साथ, एयर कंडीशनर (एसी) राहत देने में मदद करते हैं।आइये, इन टिप्स के बारे में जानते हैं
कूल मोड में चलाएं AC
आधुनिक एसी कई कूलिंग मोड्स जैसे- कूल, ड्राई, हॉट, फैन के साथ आते हैं । बेहतर कूलिंग के लिए, सुनिश्चित करें कि एसी 'कूल मोड' पर सेट है।ब्लॉक कूलिंग फिल्टर से होती है परेशानी
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी एसी फिल्टर साफ हो। ऐसे में बेहतर एयरफ्लो और कूलिंग सुनिश्चित करने के लिए हर दो सप्ताह में फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए।इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि स्टेबल एयरफ्लो को बनाए रखने में मदद के लिए फिल्टर वेंट्स में कोई धूल या मलबा नहीं है।कमरे से हवा के निकलने की कोई जगह न हो
ठंडी हवा को कमरे में रोके रखने के लिए कमरे को ठीक से बंद रखने की सलाह दी जाती है। सुनिश्चित करें कि दरवाजे और खिड़कियां ठीक से बंद हो। साथ ही इन्हें बार-बार खोलने और बंद करने से बचें।
सीधी धूप से प्रभावित हो सकती है एसी की कूलिंग
अगर आपका कमरा सीधे धूप के संपर्क में आता है तो एसी के लिए कमरे को ठंडा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। बेहतर परिणाम के लिए खिड़कियों पर पर्दे जरूर लगाएं ताकि सूरज की किरणें सीधे कमरे में आ न सकें।कमरे का आकार से प्रभावित हो सकती है कूलिंग
कम कूलिंग के पीछे एक और सामान्य कारण आपकी एसी क्षमता हो सकती है। अगर कमरे का आकार एसी क्षमता से बड़ा है, तो कूलिंग कम प्रभावी होगी। मान लीजिए कि आपका कमरा 100 वर्ग फीट का है तो 1-टन की एसी सही रहेगी। वहीं 150 वर्ग फुट के कमरे में 1.5 टन और 200 वर्ग फुट में 2 टन की एसी काम करेगी।