Top 10 Emerging Technologies of 2023 : जेनरेटिव एआई से लेकर फ्लेक्सबल बैटरियां WEF की लिस्ट में हुए शामिल
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने साल 2023 की टॉप 10 इमर्जिंग टेक्नोलॉजी रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में उन टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है जिनका अलग अलग इंडस्ट्री पर प्रत्यक्ष रूप से असर देखने को मिलेगा। WEF की इस लिस्ट में फ्लेक्सबल बैटरी जेनरेटिव एआई सस्टैनेबल एविएशन फ्यूल न्यूरल-इंटरफ़ेसिंग फ्लेक्सबल सर्किट वियरेबल प्लांट सेंसर और वर्चुअल स्पेस शामिल हैं।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 06:55 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्लूईएफ) ने 20 देशों के 90 से अधिक विशेषज्ञों और फ्रंटियर्स के साथ मिलकर 2023 की टॉप 10 इमर्जिंग टेक्नोलॉजी पर रिपोर्ट शेयर की है। इसमें उन अभूतपूर्व टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है जो अलग-अलग इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने को तैयार हैं। इनमें AI आधारित हेल्थकेयर शामिल है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ा रही है। इसके साथ ही 'फ्लेक्सबल बैटरी' भी ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी है, जो वियरेबल मेडिकल डिवाइसेस को पावर देती है।
रिपोर्ट में, 'न्यूरल-इंटरफ़ेसिंग फ्लेक्सबल सर्किट' पर भी बात की गई है, जिसकी मदद से मानव शरीर को टेक्नोलॉजी से जोड़ा सकता है। इसमें मेंटल हेल्थ सपोर्ट के लिए 'वर्चुअल स्पेस' के महत्व पर भी बात की गई है। यह उन लोगों को यूनीक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है जो मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
जेनरेटिव एआई का भी है जिक्र
इसके साथ ही कोशिकाओं के भीतर मोलेक्यलैर लेवल को आसानी से समझाने वाली 'स्पेशल ओमिक्स' टेक्नोलॉजी भी WEF की रिपोर्ट में शामिल है। इसके साथ ही हेल्थ ऑग्मेन्टेशन में सहायक इंजीनियर्ड वायरस तैयार करने वाली तकनीक 'डिजाइनर फेज' भी लिस्ट में शामिल हैं। इस लिस्ट में 'जेनरेटिव एआई' पर भी खासतौर पर जिक्र किया गया है, जो ऑरिजनल कंटेंट क्रिएट करने के साथ-साथ क्रिएटिव इंडस्ट्री और ऑटोमेशन में संभावनाओं के लिए नए द्वार खोलती है।
यह रिपोर्ट 'सस्टैनेबल एविएशन फ्यूल' और 'वेयरेबल प्लांट सेंसर' के महत्व पर भी जोर देती है, जो पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के साथ-साथ सतत चलने वाली टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहित करती है। इसके साथ ही इस लिस्ट में 'फ्लेक्सबल न्यूरल इलेक्ट्रॉनिक्स' और 'सस्टैनेबल कम्यूटिंग' भी शामिल हैं।
WEF की टॉप इमर्जिंग टेक्नोलॉजी 2023 रिपोर्ट में उन टेक्नोलॉजी को शामिल करने का प्रयास किया गया है, जो अलग-अलग क्षेत्रों के भविष्य को आकार देने सक्षम होने के साथ, इंडस्ट्री में क्रांति, हेल्थकेयर सिस्टम को इंप्रूव करने में मददगार साबित होंगी।