13000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 स्मार्टफोन्स, जानें कीमत से फीचर्स तक
हम 5 स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बता रहे हैं जिनकी कीमत 13,000 रुपये से कम है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 12 Nov 2018 12:25 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स दिवाली के मौके पर स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करा रही हैं। इस दौरान Redmi 6 Pro, Asus Zenfone Max Pro M1 और Realme 2 जैसे बजट स्मार्टफोन्स को भी यहां से कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। लेकिन सबसे बड़ा कंफ्यूजन यह है कि इनमें से खरीदा कौन-सा फोन जाए। इसी के चलते हम 5 स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बता रहे हैं जिनकी कीमत 13,000 रुपये से कम है।
Nokia 5.1 Plus:इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसमें 5.8 इंच एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1570 X 720 है। इस फोन में यूजर्स को गेमिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसका सरफेस एरिया 90 फीसद है। इसमें 4 बड़े कोर्स और 4 छोटे कोर्स के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉइड वन पर आधारित है। इस फोन को 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 32 और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।
Xiaomi Redmi 6 Pro:Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एआई ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला 12 एमपी का सेंसर सोनी आईएमएक्स486 और 1.25 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा 5 एमपी का सेंसर सैमसंग सेंसर से लैस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन की परफॉर्मेंस 20 फीसद बेहतर है। साथ ही इसमें एआई अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Asus ZenFone Max Pro M1:इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपेय है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस फोन को 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें 32 और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Honor 9N:इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर 3 और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32, 64 और 128 जीबी स्टोरज वेरिएंट उपलब्ध हैं। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 2:Realme2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये है। इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध है। साथ ही 32 जीबी और 64 जीबी का स्टोरेज विकल्प भी मौजूद है। Realme 2 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। साथ ही 4230 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:Airtel ने आधार बेस्ड वेरिफिकेशन को कहा बाय-बाय, लाया यह नया डिजिटल तरीका
BSNL का दीवाली ऑफर, रिलायंस Jio की टक्कर में उतारा लंबी वैलिडिटी वाला प्लान12 करोड़ फेसबुक यूजर्स के निजी मैसेज पर मंडरा रहा खतरा, 6.5 रुपये में बेचा जा रहा एक मैसेज