Move to Jagran APP

Vivo NEX से लेकर Oppo Find X तक ये स्मार्टफोन्स आते हैं पॉप-कैमरा स्लाइडर के साथ

कई महीनों के कॉम्पेटीशन के बाद कई एंड्रॉइड फोन निर्माता कंपनियां फुल-डिस्प्ले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने में कामयाब रही हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 12:57 PM (IST)
Vivo NEX से लेकर Oppo Find X तक ये स्मार्टफोन्स आते हैं पॉप-कैमरा स्लाइडर के साथ
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फोन को बेस्ट डिजाइन के साथ पेश करने की बेहद कोशिश कर रही हैं। साथ ही कंपनियां फुल-स्क्रीन डिस्प्ले भी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही हैं। ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले की जंग iPhone X के लॉन्च के बाद से शुरू हुई है। हालांकि, नॉच डिजाइन फोन में स्क्रीन साइज को बढ़ाने का काम करता है। कई महीनों के कॉम्पेटीशन के बाद कई एंड्रॉइड फोन निर्माता कंपनियां फुल-डिस्प्ले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने में कामयाब रही हैं। इस वर्ष यानी 2018 में कई कंपनियों ने स्लाइडर और पॉप-अप मैकेनिज्म के साथ फोन पेश किए हैं। यहां हम इन्हीं स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं।

Vivo NEX:

इसकी कीमत 44,990 रुपये है। इसमें 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 10एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह 4 एक्सिस ओआईएस और f/1.8 अपर्चर से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Oppo Find X:

इस फोन की कीमत 59,990 रुपये है। इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। यह एक खास तरह का 3D स्टील्थ सेल्फी कैमरा है। यह बैक पैनल पर स्लाइडर के तौर पर दिया गया है। जब भी यूजर फोन अनलॉक करेंगे तो यह कैमरा पॉप-अप के साथ ऊपर की तरफ आ जाएगा। इस कैमरे के साथ फ्लैश लाइट और इयरपीस स्पीकर भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसका सेल्फी कैमरा ऑटो-एचडीआर फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही इससे 30fps पर 1080 पिक्सल की वीडियो बनाई जा सकती है। इसमें 6.42 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी दी गई है। साथ ही इसमें 3730 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Lenovo Z5 Pro:

इसमें 6.39 इंच का एमोलेड पैनल दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 403ppi है। वहीं, आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसे 6 जीबी रैम और 64 जीबी /128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। Lenovo Z5 Pro में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर 16 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा ड्यूल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसका एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। इसे स्लाइडर मैकेनिज्म के साथ पेश किया गया है। इसे 3350 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे दिसंबर में पेश किया जा सकता है।

Xiaomi Mi Mix 3:

इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें भी 6.39 इंच का एमोलेड पैनल दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 403ppi है। वहीं, आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। इसे 6 जीबी, 8 जीबी और 10 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी दिया गया है। इसकी मेमोरी को नहीं बढ़ाया जाता है। Mi MIX 3 में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रिया कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर टेलिफोटो लेंस और दूसरा सेंसर वाइड-एंगल लेंस से लैस है। इसके अलावा 24 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें भी स्लाइडर मैकेनिज्म के साथ पेश किया गया है। इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग या वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor Magic 2:

इसमें भी 6.39 इंच का एमोलेड पैनल दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 403ppi है। वहीं, आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, इसे तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसका एक वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। यह फोन हाईसिलिकॉन किरीन 980 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल (f/1.8), 16 मेगापिक्सल (f/2.2) और 24 मेगापिक्सल (f/1.7) के तीन कैमरा दिए गए हैं। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल (f/2.0), 2 मेगापिक्सल (f/2.4) और 2 मेगापिक्सल (f/2.4) के तीन फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें भी स्लाइडर मैकेनिज्म के साथ पेश किया गया है। Honor Magic 2 में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे दिसंबर में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Google पर इन शब्दों को सबसे ज्यादा किया गया सर्च, OnePlus 6 भी है लिस्ट में शामिल

OnePlus 6T McLaren Edition भारत में लॉन्च, 10GB रैम और Warp चार्ज तकनीक से है लैस

Vivo ने लॉन्च किया ड्यूल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, 10GB रैम और 3D कैमरा हैं खास