Move to Jagran APP

Windows 11 के टॉप शॉर्टकट आपके काम को बना देंगे बहुत आसान, मिनटों में पूरे होंगे लंबे टास्क

विंडोज 11 के कुछ ऐसे टॉप शॉर्टकट्स हैं जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को नहीं पता है। अगर इन शॉर्टकट्स के साथ अपना सिस्टम इस्तेमाल किया जाए तो लंबे-लंबे टास्क चुटकियों में पूरे होने लग जाएंगे। अगर आप भी विंडोज 11 यूजर हैं और इन शॉर्टकट के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इनके बारे में जरूर जानना चाहिए।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 03 Sep 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
विंडोज 11 के टॉप शॉर्टकट बनाएंगे काम को आसान
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप पुराने घिसे-पिटे अंदाज में ही अपना विंडोज सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका यूजिंग एक्सपीरियंस बोरिंग हो सकता है। हालांकि विंडोज 11 के कुछ ऐसे कमाल के शॉर्टकट हैं, जो आपके यूजिंग एक्सपीरियंस को तो मजेदार बनाएंगे ही, साथ ही काम भी तेजी आएगी। जिन टास्क को निपटाने के लिए पहले आप ज्यादा समय लेते थे। अब उन्हें करने में बहुत कम वक्त लगेगा। यहां बताए गए सभी शॉर्टकट कमाल के हैं। आपको Windows द्वारा ऑफर किए जाने वाले सभी कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में पता होना चाहिए।

Windows 11 शॉर्टकट बेसिक्स

  • Ctrl + A: यह एक ही बार में क्लिपबोर्ड पर मौजूद टेक्स्ट को कॉपी करने में सहायक है।
  • Ctrl + V या Shift + Insert: यह कंटेंट कॉपी करने के काम आता है।
  • Ctrl + X: हाइलेटेड आइटम को डिलीट करने के लिए यह शॉर्टकट है।
  • Ctrl + Z: पिछले कंटेंट को वापस लाने के लिए इस्तेमाल करें।
  • Windows key + Shift + S: तीनों की एक साथ दबाने से स्क्रीनशॉर्ट लिया जा सकता है।
  • Windows key + M: सभी विंडोज को मिनिमाइज कर सकते हैं।
  • Windows key + Shift + M: मिनिमाइज विंडोज को रिस्टोर कर सकते हैं।
  • Windows key + L: विंडोज स्क्रीन लॉक कर सकते हैं।

बिना टाइप किए ही लिखेगा टेक्स्ट

अगर आप नोटपैड पर बिना टाइप किए टेक्स्ट लिखना चाहते हैं, तो ऐसा करना आसान है। इसके लिए आपको अपने कीबोर्ड पर विंडोज बटन के साथ H बटन प्रेस करना है। ऐसा करने से आपके सामने स्पीकर आइकन आ जाएगा। जिस पर टैप करने के बाद आप बोलकर टेक्स्ट लिख पाएंगे। कंट्रोल+ N- ये दोनों बटन प्रेस करके क्रोम पर आप इनकॉग्निटो मोड पर शिफ्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Windows 11 के ये खास फीचर्स आपको बना देंगे स्मार्ट यूजर, मिनटों में होगा काम