Top Tech News: Google, Microsoft के आर्टिफिशियल चैटबॉट से लेकर ट्विटर ब्लू तक, हफ्ते भर में घटा बहुत कुछ खास
हफ्ते भर में टेक की दुनिया में बहुत कुछ खास घटा है। ऐसे में आपकी सहूलियत के लिए हमने टेक की बड़ी खबरों को एक आर्टिकल में समटने की कोशिश की है। यहां आप टेक की सारी बड़ी खबरों को केवल एक क्लिक में जान सकते हैं। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 12 Feb 2023 02:10 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Top Tech News Of The Week: हफ्ते भर में टेक की दुनिया में बहुत कुछ घटा है। नए अपडेट्स आए और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट सामने आए। ऐसे में हर खबर की अपडेट रखना थोड़ा मुश्किल काम है।
आपकी परेशानी का हल खोजते हुए हम अपना नया आर्टिकल लेकर आए हैं। जहां आपको 1 या दो दिन की नहीं बल्कि हफ्ते भर की खबरों को एक साथ समेटकर एक ही आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते की टॉप टेक न्यूज-
गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बार्ड आया सामने
इस हफ्ते टेक कंपनी गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट बार्ड को पेश किया है। गूगल की इस पेशकश को ओपनएआई के चैटजीपीटी का राइवल माना गया। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।
माइक्रोसॉफ्ट ने Bing और Edge को बनाया पाउरफुल
टेक कंपनी माइक्रोसॉप्ट ने अपने सर्च टूल को चैटजीपीटी के फीचर के साथ पेश किया। माइक्रोसॉफ्ट के Bing और Edge ब्राउजर को नए वर्जन को नए फीचर्स के साथ लाया गया। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।