Move to Jagran APP

स्‍पैम कॉल पर लगेगी लगाम, गैर-पंजीकृत इकाइयों का कटेगा कनेक्‍शन; दो साल के लिए ब्‍लैक लिस्‍ट करने का भी आदेश

टेलीकॉम सेक्टर रेगुलेटरी ट्राई (TRAI) ने आज मंगलवार को दूरसंचार कंपनियों को निर्देश दिया कि वे स्पैम कॉल करने वाले नॉन रजिस्टर्ड टेलीमार्केटर्स के सभी दूरसंचार संसाधनों को डिस्कनेक्ट करें और उन्हें दो साल तक के लिए ब्लैकलिस्ट करें। इसके अलावा ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों से अपने नए निर्देश का तुरंत पालन करने और इस संबंध में की गई कार्रवाई पर नियमित अपडेट प्रस्तुत करने को कहा है।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 13 Aug 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
गैर-पंजीकृत इकाइयों का कटेगा कनेक्‍शन, ट्राई ने दिए नए निर्देश
पीटीआई, नई दिल्ली। ट्राई ने टेलीकाम कंपनियों से अवांछित (स्पैम) काल करने वाली गैर पंजीकृत संस्थाओं के सभी दूरसंचार संसाधनों का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है। साथ ही ऐसी कंपनियों को दो साल तक के लिए काली सूची में डालने को कहा है।

इस दौरान किसी भी दूरसंचार कंपनी की तरफ से उन्हें नए कनेक्शन आवंटित नहीं किए जाएंगे। नियामक ने दूरसंचार कंपनियों को इस निर्देश का तत्काल पालन करने और इस संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में पाक्षिक आधार पर नियमित ब्योरा देने को भी कहा है।

टेलीमार्केटिंग कंपनियों के दिया निर्देश 

ट्राई ने कहा कि इस 'निर्णायक कार्रवाई' से बिना पंजीकरण वाली टेलीमार्केटिंग कंपनियों की तरफ से उपभोक्ताओं को की जाने वाली अवांछित काल में कमी आने और ग्राहकों को राहत मिलने की उम्मीद है।

दूरसंचार नियामक ट्राई ने थोक कनेक्शन और दूसरे दूरसंचार साधनों का इस्तेमाल करने वाले सभी गैर-पंजीकृत टेलीमार्केटिंग (यूटीएम) कंपनियों से प्रचार के लिए की जाने वाली काल पर रोक लगाना सभी दूरसंचार कंपनियों के लिए अनिवार्य कर दिया है, चाहे ये संदेश पहले से रिकार्ड हों या कंप्यूटर-जनित हों।

यह भी पढ़ें- Flipkart पर शुरू हुई जैकपॉट डील, 15 अगस्त तक सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका

ट्राई ने दिया नियमित अपडेट का निर्देश

ट्राई ने सभी दूरसंचार कंपनियों को अपनी नवीनतम निर्देश का अनुपालन करने और हर महीने की पहली और 16 तारीख को इस संबंध में की गई कार्रवाई पर नियमित अपडेट देने का भी निर्देश दिया है।

नियामक ने स्पैम काल पर लगाम लगाने की मंशा से पिछले हफ्ते सभी दूरसंचार कंपनियों के नियामकीय प्रमुखों के साथ बैठक की थी।

इस बैठक में एयरटेल, बीएसएनएल, रिलायंस जियो, टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, क्वाड्रेंट टेलीवेंचर्स लिमिटेड (क्यूटीएल) और वी-कान मोबाइल एंड इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने शिरकत की थी।

यह भी पढ़ें- 12GB रैम और 50MP कैमरा वाले Vivo V40 Pro स्मार्टफोन की आज है पहली सेल, शानदार है फोन के फीचर्स