TRAI ने मैसेज टेंपलेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए जारी की गाइडलाइन, टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए कड़े किए नियम
TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नियम और कड़े कर दिए है। बता दें कि मैसेज टेंपलेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए ट्राई ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसे सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को मानना जरूरी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 12 May 2023 04:44 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्राई ने आज टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशंस, 2018 (TCCCPR-2018) के तहत मैसेज टेंपलेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक निर्देश जारी किया है।यह हेडर और संदेश टेम्प्लेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए 16 फरवरी 2023 के अपने पहले के निर्देश के क्रम में है।
Trai ने कहा कि सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिया गया है कि वे उपरोक्त निर्देश की अनुपालन रिपोर्ट पैंतालीस दिनों के भीतर प्रस्तुत करें।