आपत्तिजनक संदेशों पर नकेल कसने के लिए सख्त हुआ TRAI, कहा- कंपनियां तुरंत करें ये बदलाव
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों सहित सभी प्रमुख संस्थाओं को ग्राहकों की सुरक्षा के लिए आपत्तिजनक संदेशों पर कार्रवाई करने के लिए संदेश हेडर और कंटेंट टेम्पलेट का फिर से वेरिफाई करने का निर्देश दिया है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 25 May 2023 02:53 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्राई ने बृहस्पतिवार को कहा कि बैंकों, वित्तीय संस्थानों जैसी सभी प्रमुख संस्थाओं को मैसेज हेडर और कंटेंट टेम्प्लेट के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तुरंत पूरी करने की जरूरत है, क्योंकि दूरसंचार नियामक अपने अभियान के साथ यूजर्स की सुरक्षा के लिए आपत्तिजनक संदेशों पर नकेल कसने के लिए आगे बढ़ा है।
क्या होगा नुकसान?
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने चेतावनी दी है कि प्रमुख संस्थाओं (PEs) की ओर से हेडर और सामग्री टेम्प्लेट का री-वेरिफिकेशन पाने में किसी भी देरी के परिणामस्वरूप उनके हेडर, कंटेंट टेम्पलेट और संदेश अवरुद्ध हो सकते हैं।
तुरंत पूरी करें प्रक्रिया
ट्राई ने कहा कि वह अगले दो सप्ताह में प्रगति की समीक्षा करेगा और जरूरत पड़ने पर उपयुक्त निर्देश जारी कर सकता है। इसलिए, सभी पीई को हेडर और कंटेंट टेम्प्लेट के सत्यापन की प्रक्रिया तुरंत पूरी करनी चाहिए।कैसे करता हैं काम?
संस्थाएं जैसे कि बैंक, अन्य वित्तीय संस्थान, बीमा कंपनियां, व्यापारिक कंपनियां, व्यापारिक संस्थाएं आदि SMS के माध्यम से दूरसंचार ग्राहकों को कमर्शियल संदेश भेजती हैं और इन संस्थाओं को ट्राई के नियमों में प्रमुख संस्थाओं (पीई) के रूप में संदर्भित किया जाता है। नियामक ढांचे के अनुसार, इस उद्देश्य के लिए पीई को सौंपे गए रजिस्टर्ड हेडर का उपयोग करके ही कोई कमर्शियल संचार किया जा सकता है। हैडर एक अल्फान्यूमेरिक स्ट्रिंग को संदर्भित करता है, जो व्यावसायिक संचार भेजने के लिए विनियमों के तहत पीई को सौंपा गया है।इन व्यावसायिक संस्थाओं को एक्सेस प्रदाताओं (टेलीकॉम) के साथ पंजीकृत सामग्री टेम्पलेट हासिल करने की जरूरत होती है। SMS के माध्यम से किसी भी व्यावसायिक संचार को पीई द्वारा एक्सेस प्रदाता के साथ पंजीकृत सामग्री टेम्पलेट के खिलाफ स्क्रबिंग के अधीन किया जाता है। अगर यह विफल रहता है, तो उन SMS को उपभोक्ताओं को वितरित करने की अनुमति नहीं है।