Move to Jagran APP

TrueCaller ने लॉन्च किया नया Open Doors ऐप, यूजर्स कर पाएंगे सीक्रेट ऑडियो कॉल

True Caller के नए ऐप Open Doors में आने वाले दिनों में नए अपडेट मिलने की संभावना है। कंपनी ने बाताया कि वो यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर ओपन डोर्स में नए-नए प्रयोग करती रहेगी।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 08:55 AM (IST)
Hero Image
Photo Credit - True Caller Open Doors
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Truecaller प्लेटफॉर्म ने एक नया ओपन डोर्स (Open Doors) ऐपल लॉन्च किया है। यह एक लाइव ऑडियो ऐप है। कंपनी का दावा है कि ओपन डोर्स ऐप पर सुरक्षित और सीक्रेट बातचीत किया जा सकता है। ऐप को स्टॉकहोम और भारत की एक खास टीम ने मिलकर तैयार किया है। यह एक बिल्कुल मुफ्त ऐप है। ऐप को यूजर्स दुनियाभर में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple Play Store) से डाउनलोड कर पाएंगे।

कैसे इस्तेमाल करें ओपन डोर्स ऐप

ओपन डोर्स ऐप इस्तेमाल करना बेहद आसान है। अगर आप पहले से ट्रूकॉलर ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो बस आप एक टैप से साइन-इन कर सकते हैं। अगर आप ट्रूकॉलर यूजर नहीं हैं, तो केवल मिस्ड कॉल या ओटीपी के जरिए आपके फ़ोन नंबर को वेरीफाई किया जाएगा। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके कॉन्टेक्ट और फोन परमिशन की जरुरत होगी।

क्या है खास

ओपन डोर्स ऐप से बातचीत करते वक्त यूजर्स एक-दूसरे का फोन नंबर नहीं देख पाएंगे। बातचीत के दौरान यूजर्स अपनी मर्जी बातचीत छोड़ सकते हैं। आपके दोस्त नोटिफिकेशन मिलने पर या आपकी ओर से शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके बातचीत में शामिल हो सकते हैं।

किस भाषा को करेगा सपोर्ट

  • ओपन डोर्स ऐप मौजूदा वक्त में अंग्रेज़ी, हिंदी, स्पेनिश, लैटिन और फ्रेंच में उपलब्ध होगा। लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द नई भाषाओं को जोड़ा जाएगा।
  • ओपन डोर्स का सारा कन्वर्सेशन रियल-टाइम होता है। ट्रूकॉलर की तरह इसका संचालन भी कम्युनिटी करती है। इसे कहीं भी स्टोर नहीं किया जाता है और आपकी जानकारी के बगैर इसे कोई नहीं सुन सकता है।
  •  ऐप में अपने कॉन्टेक्ट में मौजूद लोगों का एक क्लोज कनेक्शन बनाने, लोगों की बातों पर अपनी राय व्यक्त करने की सुविधा के साथ ही ऐप आपको नई बातचीत की सूचना कैसे देता है इस पर पूरा नियंत्रण जैसे कुछ इनोवेशन पहले से ही काम कर रहे हैं।