900 रुपये से कम कीमत में आएगा 48 घंटे की बैटरी लाइफ वाला ये Earbud, यहां जानें फीचर्स और कीमत
अगर आप एक सस्ता मगर लंबी चलने वाली डिवाइस की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक खास ऑप्शन लेकर आए है। हम Truke Buds Q1 Lite की बात कर रहे हैं। इसमें 12.4 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर्स के साथ इसमें बेहतर कॉल की सुविधा मिलती है। इसके आलावा इसमें क्वाड माइक एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी मिलती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में ईयरफोन मार्केट काफी बड़ा हो गया है। हर छोड़े-बड़े ब्रांड अपने कस्टमर्स के लिए सस्ते और टिकाऊ डिवाइस ला रहे हैं। इस लिस्ट में ट्रूक का नाम भी शामिल है। कंपनी ने हाल ही में कंपनी ने एक अच्छा और बजट फ्रैंडली डिवाइस पेश किया है।
ट्रूक ने अपनी किफायती बड्स क्यू सीरीज में Truke Buds Q1 Lite को जोड़ा है। इसमें आपको क्वाड माइक एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी मिलती है , जो आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Truke Buds Q1 Lite की कीमत
- इस डिवाइस की कीमत की बात करें तो आप इसे केवल 899 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस डिवाइस का वास्तविक कीमत 999 रुपये तय की गई है।
- इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन - मेटल ब्लैक, शैम्पेन गोल्ड और रोज रेड में आता है।
- इसके अलावा अमेज़न पर पहले 100 खरीदारों के लिए एक विशेष डील मिल रही है।
- इस डिवाइस को 16 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
Truke Buds Q1 Lite के स्पेसिफिकेशंस
- Truke Buds Q1 Lite में आपको 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स मिलते हैं, जो बेहतर कॉल क्लारिटी के लिए क्वाड माइक एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
- अगर आप गेमिंग के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये बड आपके लिए बहुत खास है।
- इसमें ईयरबड्स में 40ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड शामिल है, जो सिंक्रोनाइज्ड ऑडियो और वीडियो के साथ गेमिंग अनुभव को बढ़ाता है।
- इसमें ब्लूटूथ 5.4 है , साथ ही उपयोग में आसानी के लिए टच कंट्रोल और फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो 10 मिनट का चार्ज के साथ 100 मिनट तक का प्लेटाइम देता है। इसमें 48 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है।