अब भांग का ऐड दिखाएगा Twitter, ऐसा विज्ञापन दिखाने वाला पहला सोशल मीडिया प्लेटफार्म
Twitter ने अमेरिका में अपने प्लेटफार्म पर कैनबिस यानी भांग जैसे मादक पदार्थ के विज्ञापन को दिखाएगा। सोशल मीडिया का कहना है कि अब कंपनियां अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 16 Feb 2023 07:59 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Elon Musk के ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ही कंपनी काफी चर्चा में रही है। हर बार कंपनी के CEO प्लेटफार्म पर किए बदलावों को लोगों द्वारा कभी पसंद किया जाता है तो कभी विरोध किया जाता है। आज भी हम ऐसे ही एक विषय पर बात करने आएं है।
कैनबिस कंपनियों को ग्रीन सिग्नल
ट्विटर बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में कैनबिस कंपनियों को अपने ब्रांड और प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने की अनुमति दी, जिसके बाद वह ऐसा करने वाला पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया। आज हम आपको इससे जुड़े सभी पहलुओं के बारे में बनाएंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्या होता है कैनाबिस ?
कैनबिस भांग के पौधे से तैयार किया जाता है, जिसे एक प्सैकोएक्टिव ड्रग या औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है। बता दें कि कैनबिस को मारिजुआना, गांजा और भांग जैसे नामों से भी पुकारा जाता है।नो कैनबिस विज्ञापन नीति
कंपनी ने पहले केवल गांजा-व्युत्पन्न सीबीडी टॉपिकल प्रोडक्ट के विज्ञापन की अनुमति दी थी, जबकि फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "नो कैनबिस विज्ञापन नीति" का पालन करते हैं क्योंकि पॉट संघीय स्तर पर अवैध है।यह भी पढ़ें- अब एंड्रॉयड में भी मिल सकेगी iPhone जैसी सुरक्षा, नए सिक्योरिटी फीचर की Google कर रहा है टेस्टिंग