Twitter Blue Tick: एक झटके में गायब हुआ नीले रंग का 'स्टेटस सिम्बल', पैसे के पीछे छिपी यूजर की पहचान
Twitter Blue Tick ट्विटर पर ब्लू टिक की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। समय के साथ यह वेरिफाइड चेकमार्क यूजर्स के लिए विश्वास और स्टेटस का सिंबल बनने लगा। हालांकि पहले यह सुविधा यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध थी। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 23 Apr 2023 11:01 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते हफ्ते देर रात गुरुवार से ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ब्लू टिक हटना शुरू हुआ। शुक्रवार की सुबह बहुत से यूजर्स के लिए चौंकाने वाली रही। ट्विटर के आम ही नहीं, कई खास और मशहूर लोग भी अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल से ब्लू टिक को खो चुके थे।
इस लिस्ट में भारत के मशहूर कलाकार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस से लेकर क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे लोगों के नाम शामिल रहे। इतना ही नहीं, तमाम राजनीतिक पार्टी से जुड़े ऑफिशियल और सरकारी मंत्रालय से भी ब्लू टिक ले लिया गया। भारत से बाहर Pope Francis, Hillary Clinton जैसे मशहूर लोगों से भी ब्लू टिक ले लिया गया।
पैसे दीजिए, नहीं तो छीन ली जाएगी पहचान
इसी के साथ यह पहली बार है जब किसी सोशल मीडिया पर एक वेरिफाइड चेकमार्क के लिए हर कोई शिकायत करता दिख रहा है। ट्विटर में हुए इस बदलाव की आहट कई महीनों से थी और आखिरकार ऐसा हो भी गया। ट्विटर पर स्टेटस और ऑरिजनल अकाउंट की पहचान बताने वाला चेकमार्क गायब हो गया।यह हर किसी के लिए सकते में आने जैसी बात थी। हालांकि, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने फ्री में मिलने वाले वेरिफाइड चेकमार्क के लिए पैसे वसूलने का मन कंपनी की कमान संभालने के साथ ही बना लिया था।
यूजर्स कर रहे शिकायत
सोशल मीडिया पर पहचान से जुड़ा यह मुद्दा हर किसी के लिए ध्यान देने वाला है। यही वजह है कि ट्विटर पर ब्लू टिक हटने के बाद से कई यूजर्स ने इसकी शिकायत करना शुरू कर दिया।
भारत के मशहूर बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिख अपने ब्लू टिक की वापिसी की मांग की। हालांकि, फी पे करने के कुछ समय बाद उनके अकाउंट पर ब्लू टिक की वापिसी भी हो गई।