Move to Jagran APP

Twitter Down: एक हफ्ते में दूसरी बार ठप हुई सर्विस, यूजर्स को नहीं दिख रहे ट्वीट; लॉगिन करने में परेशानी

Twitter Down Today पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के डाउन होने की रिपोर्ट हुई है। ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 30 Apr 2023 02:05 PM (IST)
Hero Image
Twitter Down Today On Sunday 30 April 2023, Pic Courtesy- jagran File
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter Down: माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के डाउन होने की रिपोर्ट आ रही है। ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है। अलग-अलग वेबसाइट के आउटेज को रिपोर्ट करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी ट्विटर के डाउन होने की रिपोर्ट की है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक ट्विटर आज दिन के करीब 12 बजे सबसे ज्यादा डाउन रहा।

एक हफ्ते में दूसरी बार हुई आउटेज की रिपोर्ट

दरअसल पॉपुलर प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह आउटेज की रिपोर्ट हफ्ते में दूसरी बार है। बताया जा रहा है कि ट्विटर यूजर्स को प्लेटफॉर्म के लिए लॉगिन करने और वेबसाइट पर दूसरे कामों में परेशानी आ रही है। यह परेशानी केवल भारतीय यूजर्स को नहीं आ रही बल्कि दुनिया भर के ट्विटर यूजर्स को आ रही है।

आउटेज की रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट ने ट्विटर के डाउन होने की जानकारी साझा की है। वेबसाइट के मुताबिक करीब 79 प्रतिशत यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट को लॉग इन करने में परेशानी का सामना कर रहे हैं।

लॉग-इन करने के बाद भी आ रही परेशानी

बताया जा रहा है कि बहुत कम यूजर्स ट्विटर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं, जो यूजर्स अकाउंट में लॉग इन कर पाएं हैं, वे भी प्लेटफॉर्म का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

करीब 13 प्रतिशत यूजर्स ने लॉग-इन करने के बाद भी प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की कोई एक्टिविटी न कर पाने की रिपोर्ट की है।

हफ्ते में दूसरी बार ठप हुई सर्विस

पिछली बार ट्विटर यूजर्स के लिए काफी घंटे डाउन रहा। ट्विटर के डाउन होने पर यूजर्स मीम्स बना कर खिल्ली उड़ाते हुए भी नजर आए थे। ट्विटर 25 अप्रैल को शाम साढ़े 7 बजे के बाद कुछ समय तक डाउन रहा। डाउनडिटेक्टर पर इस आउटेज की रिपोर्ट की गई। रिपोर्ट से पता चला था कि 56% शिकायत ट्विटर वेबसाइट के डाउन होने की थी। 35% शिकायत ऐप को लेकर की गई थी। इसके अलावा, 9% शिकायत में नेटवर्क कनेक्शन में परेशानी बताई गई थी।