Twitter Down: ट्विटर की सेवाओं में बाधा, यूजर्स को हो रही लॉगिन में परेशानी, नहीं दिख रहे नए ट्वीट्स
Elon Musk द्वारा अधिग्रहण के बाद Twitter चर्चा में है। आज सुबह बहुत से यूजर्स ने ट्विटर के डाउन होने की शिकयत की। यूजर्स को लॉगिन करने के अलावा फीड में अपडेट न मिलने जैसी परेशानियों से जूझना पड़ा रहा है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 10:44 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Twitter Down: वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के डाउन होने की खबरें आ रही हैं। कई ट्विटर यूजर्स ने शुक्रवार की सुबह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लॉगिन न होने पाने की शिकायत की। कुछ यूजर्स ने फीड अपडेट न मिलने की भी शिकायत की है।
कई लोगों ने कहा कि वे वेबसाइट में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। बहुत से यूजर्स को फीड पेज के लोड होने के बाद "समथिंग वेंट रॉन्ग' का पॉपअप दिखाई दे रहा है। कथित तौर पर यह आउटेज लगभग सुबह 3 बजे शुरू हुआ। सुबह 7 बजे के आसपास यह समस्या गंभीर हो गई और बहुत से लोगों को ट्विटर अकाउंट एक्सेस करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
लॉगिन में हो रही परेशानी
कई सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि वे अपना ट्विटर अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। लॉगिन करने की कोशिश करने पर ज्यादातर लोगों को 'समथिंग वेंट रॉन्ग' का एरर प्रॉम्प्ट मिल रहा है। कुछ लोगों को 'लेटस ट्राई अगेन' के मैसेज मिल रहे हैं।