Move to Jagran APP

तीसरी बार हुआ Twitter के इस फीचर में बदलाव, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Twitter Increased NoteTweet limit from 10k to 25k characters अगर आप भी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए एक नई जानकारी वाली हो सकती है। दरअसल के एक फीचर को लेकर तीसरी बार बदलाव किया गया है। यह बदलाव ट्विटर पर कंटेंट पोस्ट करने की कैरेक्टर लिमिट को लेकर हुआ है। यह लिमिट एक बार फिर बढ़ा दी गई है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 28 Jun 2023 07:48 AM (IST)
Hero Image
Twitter Increased NoteTweet limit from 10k to 25k characters Know Latest Update
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप ट्विटर यूजर्स हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर एक नया अपडेट मिल रहा है। ट्विटर यूजर्स के लिए कंपनी ने तीसरी बार एक फीचर में बदलाव किया है। यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर कंटेंट लिखने की कैरेक्टर लिमिट को बढ़ा दिया गया है।

ट्विटर पर कंटेंट लिखने की कैरेक्टर लिमिट कितनी हो गई है?

मालूम हो कि बीते साल ही ट्विटर के सीईओ के रूप में एलन मस्क ने कंपनी को संभालना शुरू कर दिया था। कंपनी में एलन मस्क के आने के साथ ही ट्विटर को लेकर कई बदलाव भी किए गए। मस्क ने कहा था कि वे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को उनके लिखे कंटेंट को मोनेटाइज करने की सुविधा लेकर आएंगे।

एलन मस्क प्लेटफॉर्म के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर चुके हैं। इस पेड सुविधा के साथ यूजर्स को 4000 कैरेक्टर लिमिट तक कंटेंट लिखने की सुविधा मिल रही थी। यह कैरेक्टर लिमिट फरवरी में तय की गई थी।

इसके बाद इसी साल अप्रैल में इस कैरेक्टर लिमिट को बढ़ा कर 10,000 कर दिया गया। वहीं तीसरी बार नए बदलाव के बाद अब ट्विटर पर कंटेंट लिखने की कैरेक्टर लिमिट 10,000 से बढ़ा कर 25,000 कर दी गई है।

ट्विटर की ओर से किसने दी जानकारी?

दरअसल प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए इस नए बदलाव की जानकारी ट्विटर की एक इंजीनियर प्राची पोड्ड्रर दी है।

एक ट्वीट के जरिए ट्विटर इंजीनियर प्राची ने बताया कि कि ट्विटर पर कंटेंट की कैरेक्टर लिमिट 10 हजार से 25 हजार कर दी गई है।

We have increased NoteTweet (aka longform Tweet) limit from 10k to 25k characters. Enjoy longer NoteTweet and happy tweeting! 🥂

यहां बताना जरूरी  है कि प्लेटफॉर्म पर पेश की गई इस सुविधा का फायदा केवल और केवल ट्विटर की पेड सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ही ले सकेंगे।