Twitter के फाउंडर Jack Dorsey को क्यों नहीं पसंद आया एपल का Vision Pro हेडसेट, क्या है इसकी वजह
हाल ही में ट्विटर के संस्थापक जैक डॉर्सी ने एपल के नए विजन प्रो को कहा कि डिवाइस उन्हें खास पसंद नहीं आया। बता दें कि एपल ने हाल में हुए अपने सालाना इवेंट WWDC 2023 में इसे लॉन्च किया था। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.....
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 16 Jun 2023 09:54 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी एपल के मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो से ज्यादा खुश नहीं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान डॉर्सी ने ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियालिटी (वीआर) तकनीकी द्वारा उपभोग किए जाने वाले भविष्य के समाज के बारे में अपनी चिंताओं को जताई।
उन्होंने पिक्सर की लोकप्रिय एनिमेटेड फिल्म ‘WALL-E’ में चित्रित डायस्टोपियन सेटिंग के समानांतरों को आकर्षित किया, जहां मनुष्यों को मोबाइल, फ्लोटिंग कुर्सियों में तैनात दिखाया गया है - उनके शरीर का वजन अधिक है और उनकी आंखें उनके सामने मंडराने वाली स्क्रीन पर टिकी हैं।
सामाजिक अलगाव का कारण बनेगी तकनीकी
डॉर्सी ने बताया कि ये इमर्सिव तकनीकी यूजर्स के बीच सामाजिक अलगाव का कारण बन सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक संतुलित दृष्टिकोण की जरूरत के बारे में जोर दिया है। एपल के विजन प्रो जैसे हेडसेट द्वारा पेश की जाने वाली गेमिंग क्षमता और यूजर इंटरफेस की प्रगति को पहचानते हुए डॉर्सी ने संभावित अलगाव और व्यक्तियों की आगे की दूरी के बारे में भी चिंता व्यक्त की।लोगों के एक दूसरे से दूर करती है तकनीकी
डॉर्सी ने व्यापक एआर और वीआर प्रगति के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उनके पास गेमिंग के लिए अभूतपूर्व होने की प्रवृत्ति है। यह एक स्पष्ट यूजर इंटरफेस विकास है। लेकिन मैं अति-चिंतित हूं कि यह कैसे लोगों को आउट-ऑफ-टच बना सकता है - और यह हमें और भी दूर कैसे कर सकता है।डॉर्सी ने हाल के एआर और वीआर विकास की तुलना कुछ साइंस फिक्शन उदाहरणों से की, जिसमें नील स्टीफेंसन के साई-फाई उपन्यास ‘स्नो क्रैश’, और लेखक अर्नेस्ट क्लाइन के ‘रेडी प्लेयर वन’ शामिल हैं, जिसपर एक फिल्म भी बनाई गई थी।
भुगतान सेवा स्क्वायर के वर्तमान में सीईओ डॉर्सी ने कहा कि अगर आप किसी भी तकनीक के भविष्य को समझना चाहते हैं, तो बस साइंस फिक्शन पढ़ें, जो रोडमैप राइटर हैं।