Twitter नहीं झेल सका यूजर्स की नाराजगी, मजबूरी में बदलना पड़ा ये फीचर
ट्विटर की तरफ से अपने एक फीचर को दोबारा से पेश किया गया। ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि ट्विटर यूजर्स को नया बदलाव पसंद नहीं आया। ऐसे में ट्विटर ने यूजर फीडबैक के आधार पर अपने स्टैंड में बदलाव किया है।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2022 11:32 AM (IST)
नई दिल्ली, आइएएनएस. ट्विटर (Twitter) अपने स्टैंड में बदलाव करने को मजबूर हुआ है। दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि Twitter की तरफ से हाल ही में अपने एक फीचर में बदलाव किया गया था। लेकिन यह बदलाव ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आया। इस फीचर्स को लेकर लाखों ट्विटर यूजर्स ने निराशा जाहिर की। ट्विटर यूजर्स की नाराजगी के बाद ट्विटर ने मजबूरी में फीचर बदलने का ऐलान किया है।
The Home and Latest timelines are now just a swipe away for everyone on iOS, and soon on Android and web.
Tap the ✨ icon to pin (or unpin) the Latest timeline to your Home tab for easy access. https://t.co/cj7ofY3CZq pic.twitter.com/XR0ALOQ5Y6
— Twitter Support (@TwitterSupport) March 10, 2022
वापस देना पड़ा फीचर ट्विटर ने अपने डिफॉल्ट रुप से क्रोनोलॉजिकल फीड (Chronological Feed) में बदलाव किया था। मतलब ट्विटर ने एक होम पेज ऐड किया था, जिसमें यूजर्स को टॉप ट्वीट दिखते थे। जबकि लेटेस्ट ट्वीट को देखने के लिए आपको राइट स्वाइप करना होता था। लेकिन यह बदलाव लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। Twitter यूजर्स का आरोप लगाया कि Twitter अपने यूजर्स को जबरदस्ती कुछ टॉप ट्वीट् देखने को मजबूर कर रहा है। ट्विटर यूजर्स का कहना है कि यूजर्स को ही तय करने दें कि आखिर कौन सा टॉप ट्वीट है और कौन सा नही? इसके लिए ट्विटर को डिफॉल्ट रूप से क्रोनोलॉजिकल फीड (Chronological Feed) फीचर पेश करना चाहिए, जिससे लोगों को लेटेस्ट ट्विटर टाइमलाइन पर मिल सकें।
फीडबैक के आधार पर किया बदलाव ट्विटर ने अपने सपोर्ट अकाउंट पर एक ट्वीट में कहा कि यूजर्स से फीडबैक मिला है कि वो लेटेस्ट डिफाल्ट ट्वीट देखना चाहते हैं। ऐसे में हमने टाइमलाइन को वापस स्विच कर दिया है। ऐसे में ट्विटर यूजर्स को पहले की तरह पुराना होम टैब वापस मिल जाएगा। इसमें क्रोनोलॉजी के क्रम में टॉप पर लेटेस्ट ट्वीट्स शामिल रहेंगे। ट्विटर के प्रवक्ता शाओकी अमदो द वर्ज को दिए एक बयान में कहा गया है कि हमने यूजर्स के फीडबैक को गंभीरता से लिया है।
ट्विटर ने पहली बार 2016 में अपनी एल्गोरिथम टाइमलाइन को रोल आउट करना शुरू किया और यूजर्स को साल 2018 में एल्गोरिथम और रिवर्स क्रोनोलॉजी फीड के बीच टॉगल करने के लिए स्पार्कल आइकन पेश किया। इस बीच ट्विटर ने ऐलान किया है कि वह नई एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं का टेस्ट कर रहा है।