Twitter ने Super follows फीचर किया लॉन्च, यूजर्स हर महीने कर सकेंगे मोटी कमाई
Twitter Super Follows फीचर रोलआउट हो गया है। यह फीचर IOS यूजर्स के लिए है। इस फीचर के जरिए यूजर्स कमाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Fleet फीचर को बंद कर दिया था।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Thu, 02 Sep 2021 08:47 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter Super Follows: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) ने बुधवार को IOS यूजर्स के लिए खास फीचर जारी किया है, जिसका नाम सुपर फॉलो (Super Follows) है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने फॉलवर्स के साथ कंटेंट साझा करके हर महीने कमाई कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि सुपर फॉलो फीचर को आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
Twitter ने कहा है कि क्रिएटर्स सुपर फॉलो फीचर के जरिए अपने सबसे ज्यादा एंगेज्ड फॉलोअर्स के लिए बोनस, बैक-द-सीन कंटेंट से कमाई करने के लिए 2.99 डॉलर, 4.99 डॉलर या 9.99 डॉलर प्रति माह की मासिक सदस्यता निर्धारित कर सकते हैं।ट्विटर का सेफ्टी फीचर
आपको बता दें कि ट्विटर अपने यूजर्स के लिए एक खास सेफ्टी फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के एक्टिव होने के बाद उन यूजर्स को अकाउंट लॉक होने की जानकारी मिलेगी, जिन्होंने कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया है। ऐसे यूजर्स को रीड-ऑनली मोड में डाल दिया जाएगा। कंपनी का मनना है कि इससे गलत जानकारी को फैलने से रोका जा सकेगा। इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है।
यदि यूजर्स का अकाउंट किसी कारणवश निलंबित हो जाता है, तो उन्हें अपील दर्ज करानी होगी। वहीं, दूसरी ओर अगर अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है, तो अकाउंट एक सप्ताह के बाद खुद-ब-खुद अनलॉक हो जाएगा।
ट्विटर ने पिछले महीने अपने खास फ्लीट फीचर को बंद किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स संदेश, फोटो और वीडियो साझा कर पाते थे। कंपनी का कहना था कि फ्लीट फीचर के लॉन्च होने के बाद नए यूजर्स की संख्या ज्यादा इजाफा नहीं हुआ इसलिए इस फीचर को बंद कर दिया गया है।
अब यूजर्स को ट्विटर के होम पेज पर मौजूद टाइमलाइन में फ्लीट फीचर की जगह कंपनी का लोगो दिखाई देगा। साथ ही राइट साइड में लेटेस्ट ट्वीट देखने का विकल्प भी मिलेगा।