Move to Jagran APP

TweetDeck का इस्तेमाल भी नहीं रहा अब फ्री, नए बदलाव के साथ वेरिफाइड यूजर्स को ही मिलेगी सुविधा

Twitter Users Must Be Verified To Use TweetDeck अगर आप ट्विटर यूजर हैं और अपने ट्विटर अकाउंट को मैनेज करने के लिए TweetDeck का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए एक नया अपडेट हो सकती है। ट्विटर सपोर्ट की ओर से TweetDeck के इस्तेमाल को लेकर एक नई सूचना जारी की गई है। यह सुविधा अब फ्री नहीं रहेगी।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 04 Jul 2023 08:00 AM (IST)
Hero Image
Twitter Users Must Be Verified To Use TweetDeck
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप ट्विटर यूजर हैं और TweetDeck का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए एक नया अपडेट हो सकता है। TweetDeck के इस्तेमाल के लिए जरूरी होगा कि ट्विटर यूजर वेरिफाइड हो।

हालांकि, ट्विटर की ओर से फ्री में मिलने वाली इस प्लेटफॉर्म की सुविधा को पेड बनाने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया है। नया बदलाव ठीक 30 दिन बाद लागू होगा। वे यूजर्स जो ट्विटर पर वेरिफाइड नहीं हैं वे TweetDeck का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो सोशल मीडिया कंपनी TweetDeck के लिए इस नए बदलाव की जानकारी ट्विटर सपोर्ट की ओर से दी गई है।

क्या है TweetDeck?

दरअसल TweetDeck ट्विटर अकाउंट को मैनेज करने के लिए एक सोशल मीडिया डैशबोर्ड एप्लीकेशन है। यह शुरुआत में एक स्वतंत्र ऐप था। हालांकि, अब इस प्लेटफॉर्म का ट्विटर इंक ने अधिग्रहण कर लिया है।

यह सोशल मीडिया ऐप अधिग्रहण के बाद ट्विटर के इंटरफेस के साथ लाया गया है। ट्वीटडेक अपने यूजर्स को मल्टीपल टाइमलाइन एक समय पर व्यू करने और ट्वीट्स को शेड्यूल करने जैसी सुविधा देता है। यह प्लेटफॉर्म ट्विटर यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस देने में मदद करता है।

TweetDeck का नया वर्जन हुआ लॉन्च

कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि TweetDeck को नए सुधारों के साथ लॉन्च किया गया है। यूजर्स के लिए इस सूचना के साथ नए TweetDeck का लिंक भी दिया गया है।

कंपनी ने कहा है कि नए ऐप के साथ उनके सेव्ड सर्च, लिस्ट, कॉलम को पाया जा सकेगा। नए वर्जन के साथ यूजर को एक प्रॉम्प्ट देखने को मिलेगा, जिसमें कॉलम को इम्पोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।

नई सुविधाओं का केवल ये ही यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल

ट्वीट में जानकारी दी गई है कि ट्वीटडेक फुल कम्पोजर फंक्सनैलिटि, स्पैक्स, वीडियो डॉकिंग, पोल्स जैसी सुविधा के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। ट्वीटडेक में टीम्स फंक्सनैलिटी को फिलहाल अस्थाई रूप में बंद रखा गया है। हालांकि, 30 दिन बाद यह सर्विस यूजर्स के लिए बहाल कर दी जाएगी। ट्वीटडेक का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को वेरिफाइड होना जरूरी होगा।