Move to Jagran APP

JioHotstar डोमेन कहानी में ट्विस्ट, UAE के भाई-बहन ने खुद को बताया मालिक; असली हकदार कौन?

JioHotstar डोमेन कहानी में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। UAE के भाई-बहन ने इस डोमेन का खुद को मालिक बताया है। जबकि एक दिन पहले तक दिल्ली का एक डेवलपर इसके लिए रिलायंस से एक करोड़ रुपये की मांग रहा था। हालांकि अब इस डोमेन से इसके सारे पोस्ट डिलीट हो चुके हैं और इन भाई-बहनों के पोस्ट दिख रहे हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 26 Oct 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
जियोहॉटस्टार डोमेन कहानी में अब एक नया मोड़ आ गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। jiohotstar डोमेन बीते कई दिनों से चर्चा में है। डिज्नी और रिलायंस की डील पूरी होने के बाद इंटरनेट पर इसकी खूब बात हो रही है। इस डोमेन को छोड़ने के लिए दिल्ली के डेवलपर ने रिलायंस से एक करोड़ रुपये मांगे, जवाब में रिलायंस ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया और लीगल लड़ाई की बात कही। अब इस कहानी में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, UAE में रहने वाले भाई-बहन जैनम और जीविका ने इस डोमेन का मालिक होने का दावा किया है। दिल्ली के डेवलपर की पुरानी पोस्ट यहां डिलीट हो गई हैं। यह पूरा मामला क्या है, आइए समझते हैं।

कहानी में आया नया मोड़

कल तक दिल्ली के एक डेवलपर के पास यह साइट थी, हालांकि अब यूएई के भाई-बहन ने खुद को डोमेन का मालिक बताकर कहानी को एक नया मोड़ दे दिया है। एक दिन पहले डेवलपर ने कहा कि इंटरनेट पर इस चीज को इतना भी वायरल नहीं होना था। इस चीज को लेकर मेरे माता-पिता परेशान हैं। कानूनी लड़ाई को संभालना एक बात है, लेकिन चिंतित माता-पिता से निपटना कठिन है।

हालांकि, अब आप जियोहॉस्टार पर जाकर देखेंगे तो डेवलपर के सारे मैसेज यहां से गायब हो गए हैं और भाई-बहन जैनम और जीविका इसका मालिक होने का दावा कर रहे हैं। इस पर रेडिट यूजर्स के भी तमाम रिएक्शन आए हैं। किसी ने कहा कि डोमेन अंततः रिलायंस के किसी काम का नहीं रहेगा। वहीं कुछ ने इस डोमेन की वैल्यू बताई तो कुछ ने नया डोमेन नाम ही बता दिया है, जो कि जियोस्टार डॉट कॉम है। इनके अनुसार रिलायंस इस डोमेन को प्राथमिकता दे सकता है।

जैनम और जीविका कौन हैं?

सोशल मीडिया पर एक्टिव भाई-बहन ने अपनी स्टोरी के बारे में पोस्ट किया। इनके अनुसार उन्होंने 2017 में यूट्यूब जर्नी की शुरुआत की थी। वे अब साइंस बेस्ड कंटेंट बनाते हैं। इन दिनों वे दोनों एक पॉडकास्ट शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। जिसमें सेलिब्रिटीज को बुलाया जाएगा। इसका नाम "टॉकएफएम दुबई ऑडियो'' रखने की प्लानिंग है।

समझिए पूरा मामला

दरअसल, इस साल की शुरुआत में डिज्नी और रिलायंस के मर्जर की खबरें आईं थीं। ऐसे में सबको लगा कि जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार एक हो जाएंगे। इस समय दिल्ली के एक डेवलपर ने जियोहॉटस्टार डोमेन को खरीद लिया और अब डील के फाइनल होते ही रिलायंस के सामने एक बड़ी शर्त भी रख दी। इसने अपनी बात कहीं और नहीं बल्कि JioHotstar पर ही एक ब्लॉग में लिखी। इसने लिखा कि ''आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए रिलायंस उसे पैसे दे। यह डोमेन न सिर्फ मुझे पढ़ाई के लिए फंड दिलाएगा बल्कि इससे दोनों की डील को नया नाम भी मिलेगा। वह कैंब्रिज में पढ़ना चाहता है, जिससे उसकी पुरानी यादें जुड़ी हैं।''

इसके बाद रिलायंस ने कहा कि डेवलपर ने उसके ट्रेडमार्क का उल्लघंन किया है और वह इस पर कानूनी लड़ाई लड़ने का विचार कर रहे हैं। रिलायंस के जवाब के बाद फिर से डेवलपर ने एक पोस्ट किया और कहा कि इस चीज को इतना भी वायरल नहीं होना था यार... इन खबरों से मेरे माता-पिता परेशान हो रहे हैं।

कानूनी तौर पर तो मैं लड़ाई लड़ लुंगा। लेकिन माता-पिता की चिंता को दूर करना मुश्किल है। इसने लिखा मुझे '' कुछ लोगों ने सलाह दी है कि डोमेन संपत्ति की तरह होता है और मुझे इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़नी चाहिए। डेवलपर के इस पोस्ट पर रिलायंस की दोबारा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन डोमेन को नया मालिक जरूर मिल गया।

यह भी पढ़ें- इतना भी वायरल नहीं होना था यार... मैं JioHotstar डोमेन का लीगल मालिक हूं; मुझ पर कोई दबाव नहीं