Move to Jagran APP

Budget 2023: शिक्षा के क्षेत्र में नए सौगात के साथ आएगा AI, वित्तमंत्री ने बजट में की घोषणा

Budget 2023 वितमंत्री सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश किया है। इसमें टेक्नोलॉजी सेक्टर को लेकर कई बड़े बदलाव की घोषणा की गई। इसी के तहत वित्तमंत्री ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में AI स्थान देने के लिए तीन नए संस्थान खोले जाएंगे।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 01 Feb 2023 04:35 PM (IST)
Hero Image
Budget 2023 AI to give new aspects of education, know the details
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज भारत में यूनियन बजट को पेश किया गया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण  ने आज यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश किया। इसमें जहां सोना, चांदी यहा तक की सिगरेट की कीमत मे बढ़ोतरी की बात कही गई । वहीं मोबाइल और गाड़ियों के दाम में कमी आई है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र  कई बड़े बदलावों की तरफ इशारा किया है और AI उनमें से एक है। 

खुलेंगे AI  सेंटर ऑफ एक्सिलेंस

भारत सरकार टॉप शैक्षणिक संस्थानों में तीन 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सिलेंस' स्थापित करने की योजना बना रही है। ये  सभी सेंटर कृषि, स्वास्थ्य और  शहरों में व्यावहारिक AI एप्लिकेशन के शोध और विकास के लक्ष्य के साथ शैक्षिक संस्थानों और अग्रणी उद्योगों के बीच सहयोग करेंगे। इसका उद्देश्य भारत में एक मजबूत AI इको सिस्टम स्थापित करना और कुशल एआई पेशेवरों को प्रशिक्षित करना है।

यह भी पढ़ें - Budget 2023: बजट Memes से भरा पड़ा है सोशल मीडिया, टैक्स स्लैब से लेकर AI सब पर बनें मजेदार मीम्स

मेक AI इन इंडिया विजन को करेगा साकार

केंद्रीय बजट 2023 के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में 'मेक AI इन इंडिया' और 'मेक AI वर्क फॉर इंडिया' के विजन को साकार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए एक्सिलेंस सेंटर होंगे।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए एक्सिलेंस के तीन सेंटर टॉप शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित किए जाएंगे।

AI इको सिस्टम

उन्होंने यह भी बताय कि अग्रणी उद्योग के खिलाड़ी कृषि, स्वास्थ्य और टिकाऊ शहरों के क्षेत्रों में अंतःविषय अनुसंधान करने, अत्याधुनिक अनुप्रयोगों और स्केलेबल समस्या समाधान विकसित करने में भागीदार होंगे। यह एक प्रभावी AI इको सिस्टम को प्रेरित करेगा और क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधनों का पोषण करेगा। 

यह भी पढ़ें - Technology Budget 2023: स्मार्टफोन इंडस्ट्री से लेकर AI तक, यहां जानें टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए क्या हुआ खास