Move to Jagran APP

Union Budget 2024: बजट के बाद सस्ता होगा स्मार्टफोन, अब आपसे कितना टैक्स वसूलेगी सरकार?

टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी सबसे जरूरी घोषणाओं में से एक मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) को घटाकर 15 प्रतिशत कर देना है। इसका सीधा प्रभाव कंज्यूमर्स पर पड़ेगा। मोबाइल फोन और उससे जुड़े कलपुर्जों पर टैक्स कम होने से इनकी कीमतें भी कम हो जाएंगी। मौजूदा वक्त में एपल भारत में आईफोन बनाता है। इसके साथ ही कई कंपनियां भारत में स्मार्टफोन सहित दूसरे उपकरण बनाती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 23 Jul 2024 05:25 PM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन और चार्जर सहित कई उपकरणों की घटेंगी कीमतें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अलग-अलग वर्ग और सेक्टर के लिए कई बड़े एलान किए हैं। सरकार ने भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कई नई घोषणाएं की हैं। बजट में स्मार्टफोन्स और चार्जर पर बीसीडी कम करने का फैसला किया गया है। ऐसा होने से स्मार्टफोन और चार्जर की कीमतों में कमी आएगी। मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए 2024-25 के केंद्रीय बजट में गरीब, युवा, महिला और किसान पर खास फोकस रखा गया है।

स्मार्टफोन और चार्जर के घटेंगे दाम

टेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़ी सबसे जरूरी घोषणाओं में से एक मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) को घटाकर 15 प्रतिशत कर देना है। इसका सीधा प्रभाव कंज्यूमर्स पर पड़ेगा। मोबाइल फोन और उससे जुड़े कलपुर्जों पर टैक्स कम होने से इनकी कीमतें भी कम हो जाएंगी। मौजूदा वक्त में एपल भारत में आईफोन बनाता है। इसके साथ ही कई कंपनियां भारत में स्मार्टफोन सहित दूसरे उपकरण बनाती है।

सोलर टेक्नोलॉजी और स्पेस डेवलपमेंट पर फोकस

सोलर टेक्नोलॉजी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि हाल ही में शुरू की गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को छत पर सोलर टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाएगा, इसमें घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली मिलेगी।

स्पेस डेवलपमेंट: सरकार ने स्पेस डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए भी लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार 1,000 करोड़ रुपये का उद्यम पूंजी कोष स्थापित करेगी। इसका मकसद स्पेस टेक्नोलॉजी को आगे ले जाना है। वित्त मंत्री द्वारा मंगलवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट के तहत देश में दूरसंचार उपकरणों के लिए PCBA पर 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। कस्टम ड्यूटी बढ़ने से टेलिकॉम सर्विसेस पर असर पड़ेगा।

समझें कस्टम ड्यूटी का एबीसी

बजट में कस्टम ड्यूटी को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है, जिसका मतलब है कि पहले जिस फोन के लिए 24,000 रुपये देने होते थे, अब वह 23,000 रुपये में आ जाएगा। सवाल है कैसे? मान लीजिये किसी फोन की असल कीमत 20,000 रुपये है। अगर उस पर 20 प्रतिशत टैक्स लगता है तो इसकी कीमत हो जाएगी 24,000। क्योंकि 20,000 हजार रुपये का 20 प्रतिशत चार हजार होता है।

अब 5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी घटने के बाद उस फोन की कीमत 24,000 की बजाय 23,000 रुपये रह जाएगी। क्योंकि 5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी का मतलब 1000 रपये है।

ध्यान रखें, कस्टम ड्यूटी फोन की कीमत पर निर्भर करती है, अगर आप एक लाख रुपये का फोन खरीद रहे हैं तो उस कस्टम ड्यूटी 20 प्रतिशत के हिसाब से 20 हजार होगी और15 प्रतिशत के हिसाब से 15 हजार।

ये भी पढ़ें- Xiaomi Mix Fold 4 vs Galaxy Z Fold 6: किस फोल्डेबल फोन में मिलता है दमदार परफॉर्मेंस, किसे खरीदना सही डील