OPPO के सबसे सस्ते 5G Smartphone की पहली सेल आज हो रही लाइव, इन बैंक कार्ड पर मिल रही बंपर छूट
एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में नया स्मार्टफोन Oppo A59 5G लॉन्च किया है। कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo A59 5G को 22 दिसंबर को लॉन्च किया गया है। आज इस फोन की पहली सेल होगी। फोन की कीमत 14999 रुपये से शुरू होती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में नया स्मार्टफोन Oppo A59 5G लॉन्च किया है।
कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo A59 5G को 22 दिसंबर को लॉन्च किया गया है। आज इस फोन की पहली सेल होने जा रही है। अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फोन की पहली सेल में सस्ती खरीदारी कर सकते हैं-
Oppo A59 5G की कीमत
Oppo A59 5G को आज ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। ओप्पो के इस न्यूली लॉन्च्ड फोन की पहली सेल दोपहर 12 बजे लाइव हो रही है।इस फोन को कंपनी ने 4GB/6GB Ram और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है।
पहली सेल में फोन की खरीदारी आकर्षक ऑफर के साथ की जा सकती है। OPPO A59 5G की खरीदारी SBI Cards, IDFC First Bank, Bank of Baroda credit card, AU Finance Bank and One Card से करते हैं तो 1500 रुपये तक का कैशबैक पाया जा सकता है।
यह कैशबैक मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स और ओप्पो स्टोर से पाया जा सकेगा।इसके अलावा, फोन को 6 महीने के लिए no-cost EMI पर भी खरीदने की सुविधा मिल रही है।ये भी पढ़ेंः 50MP प्राइमरी और अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आ रहा है iQOO Neo 9 Pro, कंपनी ने लगाई मुहर
Oppo A59 5G की खूबियां
- Oppo A59 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 6020 chipset के साथ लॉन्च किया है।
- ओप्पो का यह फोन 4GB/6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है।
- Oppo A59 5G स्मार्टफोन 13MP+2MP बैक और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
- ओप्पो का यह फोन 6.56 इंच की 90Hz सनलाइट स्क्रीन, 720 nits ब्राइटनेस के साथ आता है।
- कंपनी का न्यूली लॉन्च्ड फोन 33W SUPERVOOC फ्लैश चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लाया गया है।