साल 2022 में ये 7 फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में देंगे दस्तक, चेक करें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Upcoming flagship Smartphone of 2022 in India Xiaomi 12 oneplus 10 सीरीज और Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को साल 2022 की शुरुआत में ही लॉन्च किया जाएगा। आइए देखते हैं अगले साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 20 Dec 2021 10:08 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Upcoming flagship Smartphone of 2022 in India: साल 2022 में कई शानदार स्मार्टफोन को भारत और ग्लोबल स्टेज पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S22, वनप्लस 10 सीरीज और शाओमी 12 सीरीज शामिल है। Xiaomi 12, oneplus 10 सीरीज और Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को साल 2022 की शुरुआत में ही लॉन्च किया जाएगा आइए देखते हैं अगले साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S22 सीरीजकोरियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung) अपनी अगली प्रीमियम फ्लैगशिप S22 सीरीज के सैमसंग गैलेक्सी एस 22 (Samsung Galaxy S22), सैमसंग गैलेक्सी एस 22 प्लस (Samsung Galaxy S22 Plus) के साथ-साथ गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S22 Ultra) को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है। डिवाइस का डिजाइन गैलेक्सी एस 21 से मिलता-जुलता है। अगामी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिल सकती है। इसके अलावा अगामी डिवाइस में एचडी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
OnePlus 10 सीरीज
- संभावित लॉन्च डेट - फरवरी 2022
- संभावित कीमत - 44,999 रुपये
Xiaomi 12 सीरीज
- संभावित लॉन्च डेट - जनवरी 2022
- संभावित कीमत - 69,990 रुपये
- संभावित लॉन्चिंग डेट - सितंबर 2022
- संभीवित कीमत - 1,15,000 रुपये
- संभावित लॉन्च डेट - मार्च 2022
- संभावित कीमत - 29,891 रुपये
- संभावित लॉन्च डेट - फरवरी 2022
- संभावित कीमत - 60-70 हजार रुपये
- लॉन्च डेट - 4 जनवरी 2022
- संभावित कीमत - 45,000 रुपये