Motorola Edge 50 Pro नहीं हो रहा लॉन्च? इस चिपसेट के साथ आ रहा मोटोरोला का अपकमिंग Smartphone
मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन लाने जा रहा है। भारतीय ग्राहकों के लिए मोटोरोला का नया फोन 3 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है। इसी के साथ कंपनी ने फोन के प्रोसेसर को लेकर जानकारियां कन्फर्म कर दी हैं। जैसा कि माना जा रहा था कि फोन Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आएगा इसके उलट फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए एक नए फोन को टीज करना शुरू कर चुका है। कंपनी का नया फोन अगले महीने यानी 3 अप्रैल को पेश होने जा रहा है।
कंपनी अपकमिंग फोन को लॉन्च करने से पहले ही फोन के स्पेक्स को लेकर जानकारियां दे रही है। इसी कड़ी में मोटोरोला के अपकमिंग फोन के प्रोसेसर को लेकर जानकारी सामने आई है।
कौन-से चिपसेट के साथ आ रहा अपकमिंग मोटो फोन
मोटोरोला का नया फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है। इतना ही नहीं, चिपसेट के साथ फोन के कलर की जानकारी भी सामने आई है।
एक लेटेस्ट पोस्ट में कंपनी ने चिपसेट के साथ फोन को Violet colour में दिखाया है।If you thought having the latest tech features was all, wait for intelligence to meet art. #ComingSoon pic.twitter.com/NaXKx3whD9
— Motorola India (@motorolaindia) March 16, 2024
कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ रहा नया मोटो फोन
बता दें, इससे पहले इसी फोन को कंपनी ने कर्व्ड डिसप्ले के साथ टीज किया था। फोन के बैक पैनल पर कैमरा आईलैंड भी देखा जा रहा है।ये भी पढ़ेंः Motorola भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ हो सकती है Edge 50 Pro की एंट्री