Move to Jagran APP

Upcoming Smartphone: भारत में जल्द लॉन्च होंगे Samsung, Vivo सहित इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन, चेक करें पूरी लिस्ट

अप्रैल खत्म होने वाला है इस महीने में कई दमदार फोन लॉन्च किए गए थे और अब मई में भी कई फोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें से कुछ फोन्स की लॉन्च डेट अनाउंस हो चुकी है तो कुछ को अभी टीज किया गया है। आइए मई में लॉन्च होने जा रहे इन फोन्स के बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 30 Apr 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
मई में लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अप्रैल महीने में स्मार्टफोन कंपनियों ने कई फोन लॉन्च किए और अगले महीने यानी अप्रैल में भी कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। मई में सैमसंग, वीवो और आईकू जैसे ब्रांड कई फोन लॉन्च करने वाले हैं।

यहां मई में लॉन्च होने वाले फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें कुछ ऐसे फोन हैं जो अनाउंस हो चुके हैं जबकि कुछ की लॉन्च डेट आना बाकी है।

Vivo V30e

वीवो अपनी V30 सीरीज में एक और नया 5G स्मार्टफोन जोड़ने वाला है। इस सीरीज में 2 मई को Vivo V30e स्मार्टफोन लॉन्च होगा। इसके लिए कंपनी ने साइट पर जानकारी भी दे दी है। इसको वेल्वेट रेड और सिल्क ब्लूक कलर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसमें 5,500 mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी।

लॉन्च डेट- 2 मई

फोन- Vivo V30e

लाइव इवेंट- वीवो ऑफिशियल वेबसाइट और सभी सोशल मीडिया हैंडल

Samsung Galaxy F55

सैमसंग अपनी एफ सीरीज को पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। इस फोन को लॉन्च से पहले टीज कर दिया गया है। खास बात है कि इस बार कंपनी इसे वीगन लैदर फिनिश के साथ पेश करने वाली है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं आई है। हालांकि इसमें 45 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh बैटरी और क्वालकॉम का पावरफुल चिपसेट दिया जा सकता है।

लॉन्च डेट- अनाउंस नहीं हुई है।

प्रोसेसर- Snapdragon 7 Gen 1 (संभावित)

iQOO Z9x

चुंकि, आईकू का यह पावरफुल चिपसेट से लैस फोन चाइनीज बाजार में एंट्री ले चुका है तो ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है। अगले कुछ हफ्तों में इस फोन की लॉन्च डेट सामने आ सकती है। स्पेक्स की बात करें तो, इसमें 44w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी दी गई है और 12जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।

लॉन्च डेट- अनाउंस होना बाकी है।

बैटरी- 44w, 6,000 mAh

स्टोरेज- 256जीबी

Infinix GT 20 Pro

गेमिंग के शौकीनों को ध्यान में रखते हुए इस फोन को इंफिनिक्स ने चाइना में लॉन्च किया है। यह फोन MediaTek Dimensity 8200 Ultimate पर काम करता है। इसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फिलहाल, भारत में लॉन्च को लेकर कोई अपडेट तो नहीं है। हालांकि कंपनी इसे जल्द भारत में पेश कर सकती है।

लॉन्च डेट- चाइना में लॉन्च हो चुका है, भारत में भी जल्द होगा।

बैटरी- 5,000 mAh 

कैमरा- 108MP

POCO F6

POCO F6 की लॉन्च टाइमलाइन भले ही सामने नहीं आई है। लेकिन इसके लगातार स्पेक्स सामने आ रहे हैं, जिससे पता चलता है कि फोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Google के इतने इम्प्लॉई को नौकरी देगा Apple, चैटजीपीटी से मुकाबला करने के लिए AI फीचर्स पर करेंगे काम