Move to Jagran APP

Upcoming Smartphones: July 2024 में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं Samsung, CMF और Xiaomi के ये स्मार्टफोन

जून का महीना स्मार्टफोन बाजार के लिए मिलाजुला रहा। इस महीने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। लेकिन जुलाई में कई स्मार्टफोन मेकर नए फोन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहे हैं। इस महीने एक दो नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेंगे। इनमें Samsung CMF और Xiaomi सहित कई ब्रांड शामिल हैं। कुछ स्पेक्स भी आ चुके हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Mon, 01 Jul 2024 07:00 AM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2024 07:51 AM (IST)
जुलाई में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Upcoming Smartphones: जून का महीना स्मार्टफोन बाजार के लिए मिलाजुला रहा। इस महीने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। लेकिन, जुलाई में कई स्मार्टफोन मेकर नए फोन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहे हैं।

इस महीने एक दो नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेंगे। इनमें Samsung, CMF और Xiaomi सहित कई ब्रांड शामिल हैं।

Red Magic 9S Pro सीरीज (3 जुलाई)

इस सीरीज के लिए भारत और ग्लोबल यूजर्स को इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन, रेड मैजिक 9एस प्रो सीरीज चीन में 3 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। यह रेड मैजिक 9 प्रो सीरीज का मिड-जेन रिफ्रेश होगा। इसमें दो रेड मैजिक 9एस प्रो और रेड मैजिक 9एस प्रो प्लस को लॉन्च किया जाएगा।

CMF Phone 1 8 (जुलाई)

लंबे वक्त से कंपनी इस स्मार्टफोन को टीज कर रही है। धीरे ही सही लेकिन इसकी तमाम डिटेल सामने आ चुकी हैं। सीएमएफ के सब-ब्रांड सीएमएफ ने 8 जुलाई के लिए एक इवेंट निर्धारित किया है। कंपनी इस दौरान सीएमएफ फोन 1 नाम से अपना पहला स्मार्टफोन पेश करेगी। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC द्वारा संचालित होगा। यह इस चिप वाला भारत का पहला हैंडसेट होगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 (जुलाई 10)

सैमसंग का 2024 का दूसरा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई को होगा। कंपनी इस कॉन्फ्रेंस में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की घोषणा करेगी। दोनों ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होंगे। फ्लिप 6 में नया 50MP का प्राइमरी कैमरा और बड़ी 4,000mAh की बैटरी होगी।

Oppo Reno 12 सीरीज (कन्फर्म नहीं है)

ओप्पो रेनो 12 सीरीज जुलाई में भारत में लॉन्च होने वाली है। लेकिन इसकी कन्फर्म लॉन्च डेट स्पष्ट नहीं है। जिनका नाम रेनो 12 और रेनो 12 प्रो है। सीरीज को एआई फीचर्स से लैस किया जाएगा। दोनों में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट है और इसमें 6.7-इंच FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले है।

इनमें एक ही 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड यूनिट है। जबकि प्रो वर्जन में 50MP का 2x टेलीफोटो स्नैपर और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

iQOO Neo 9S Pro Plus (कन्फर्म नहीं है)

iQOO Neo 9S Pro Plus को जुलाई में चीन में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है। लेकिन इसकी सटीक लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता। नाम से पता चलता है फोन iQOO Neo 9 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC, 6.78-इंच 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले, 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें- Childrens Screen Time: ज्यादा फोन चलाने से बच्चों को होते हैं खतरनाक नुकसान, लत लगना बड़ी परेशानी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.