Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई में स्मार्टफोन की बारिश: OnePlus से लेकर Samsung Fold तक 8 धांसू फोन होंगे लॉन्च

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:09 AM (IST)

    अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें। अगले महीने 8 नए स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं जिनमें बजट-फ्रेंडली और फ्लैगशिप फोल्डेबल शामिल हैं। Samsung Nothing OnePlus और Vivo जैसे ब्रांड अपने नए डिवाइस पेश करेंगे। Samsung Galaxy Z Fold 7 OnePlus Nord 5 और Vivo X Fold 5 जैसे फोन शामिल है।

    Hero Image
    OnePlus से लेकर Samsung Fold तक 8 धांसू फोन होंगे लॉन्च

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी टाइम से एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए, क्योंकि अगले महीने एक दो नहीं बल्कि 8 नए स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। कुछ स्मार्टफोन की तो लॉन्च डेट भी कंफर्म हो गई है जबकि कुछ स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंपनियां जल्द ही अनाउंस कर सकती हैं। बजट-फ्रेंडली ऑप्शन से लेकर फ्लैगशिप फोल्डेबल तक जुलाई महीने में हर प्राइस सेगमेंट में नए फोन आ रहे हैं। वहीं, अगस्त और सितंबर में Pixel 10 सीरीज और iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होने की उम्मीद है। चलिए जानते हैं अगले महीने कौन कौन से फोन लॉन्च हो सकते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 और Flip 7 FE

    सैमसंग अगले महीने तीन नए फोन लॉन्च कर सकता है। जुलाई के तीसरे हफ्ते में कंपनी अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में तीन नए फोन पेश कर सकती है और इस बार इन डिवाइस में अपग्रेड से कहीं ज्यादा बेहतर मिलने की उम्मीद है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और जेड फ्लिप 7 के साथ इस बार एक नया फैन एडिशन फोल्डेबल भी देखने को मिल सकता है जो जेड फ्लिप 7 एफई हो सकता है।

    Nothing Phone (3)

    महीने के पहले ही दिन नथिंग फोन (3) लॉन्च होने वाला है, जिसे 1 जुलाई को ग्लोबल लेवल पर पेश किया जाएगा। यह ब्रांड का अब तक का सबसे प्रीमियम डिवाइस होने वाला है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 देखने को मिल सकता है। यूके में इसकी कीमत £800 यानी लगभग 93,000 रुपये तक हो सकती है, जबकि इंडियन मार्केट में इसका प्राइस 60,000 रुपये से 65,000 रुपये की रेंज में हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार कंपनी ने फोन से ग्लिफ इंटरफेस को हटा दिया है, जो एक बोल्ड डिजाइन बदलाव को दिखा रहा है।

    OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5

    वनप्लस भी अगले महीने 8 जुलाई को अपने समर लॉन्च इवेंट में दो नए फोन लॉन्च करने वाला है, जहां हम दो नए नॉर्ड डिवाइस देखेंगे। पहला डिवाइस नॉर्ड 5 होगा जिसमें स्नैपड्रैगन 8-सीरीज प्रोसेसर मिलेगा जबकि दूसरा नॉर्ड CE 5 के नाम से आएगा जिसमें 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek 8350 चिपसेट होने की उम्मीद है। नॉर्ड 5 का प्राइस लगभग 30,000 रुपये की रेंज में और नॉर्ड सीई 5 का प्राइस 25,000 रुपये की रेंज में हो सकता है।

    Vivo X Fold 5 और X200 FE

    अगले महीने वीवो भी अपने दो नए फोन लॉन्च कर सकता है जिसे एक्स फोल्ड 5 और एक्स200 एफई के नाम से पेश किया जा सकता है। फोल्डेबल को चीन में 25 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद कंपनी ये फोन भारत में लॉन्च कर सकती है। दिलचस्प बात यह है कि वीवो ने एप्पल वॉच और iCloud इंटीग्रेशन के लिए सपोर्ट को भी टीज किया है, जो एक बेहतर क्रॉस-प्लेटफॉर्म कम्पेटिबिलिटी को दिखा रहा है।

    ओवरऑल देखें तो एक फोन Nothing का तो वनप्लस के दो फोन और सैमसंग के तीन फोन, जबकि वीवो के दो फोन लॉन्च होंगे। यानी अगले महीने आपको कुल 8 नए स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, कुछ और स्मार्टफोन भी लॉन्च हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: जुलाई के पहले में लॉन्च हो सकती है Oppo Reno 14 5G सीरीज, मिल सकते हैं ये फीचर्स