Move to Jagran APP

Upcoming Smartphones: जल्द लॉन्च होने वाले हैं ये गजब के स्मार्टफोन, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

Upcoming Smartphones अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो हम कहेंगे थोड़ा रुक जाइए। ऐसा इसलिए क्योंकि फरवरी तक कई लाजवाब स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। हम आपको इन्हीं स्मार्टफोन में से सबसे खास स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। (PC- Samsung India)

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Mon, 23 Jan 2023 08:37 PM (IST)
Hero Image
smartphones photo credit - Samsung mobile India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Upcoming SmartPhones: इस साल यूं तो एक से एक स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, लेकिन फरवरी के महीने तक ही कई खास और बड़े स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें फ़्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन भी शामिल हैं।

कौन से स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

1 Samsung Galaxy S23 5G- सैमसंग अपने फ़्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 5G को 1 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा हो सकता है। फोन में Super AMOLED डिस्प्ले के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप के होने की उम्मीद है।

2 OnePlus 11- चीनी कंपनी वनप्लस भी 7 फरवरी को अपने फ़्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है। रिपोर्ट के अनुसार फोन में 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में Qaualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन को वैश्विक स्तर पर पहले ही पेश किया जा चुका है।

3 Infinix Note 12i- चीनी कंपनी Infinix अपने नए स्मार्टफोन को इसी हफ्ते 25 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस फोन को बजट स्मार्टफोन के रूप में बाज़ार में उतार सकती है। फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर लगा हो सकता है। इस फोन में 6.7 इंच का HD डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। यह फोन 50 MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

4 Realme GT Neo 5- Realme ने यूं तो अभी तक अपने Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन से जुड़े किसी फीचर या इसके लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन को 8 फरवरी को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही फोन के कुछ फीचर्स की भी जानकारी मिली है जिसके अनुसार फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगा मिल सकता है। फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले और 240 W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर मिल सकते हैं।

5 Vivo X90- वीवो अपने Vivo X90 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि कंपनी इस फोन को बाहर पहले ही लॉन्च कर चुकी है। कंपनी फोन को फरवरी के महीने में ही पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Best Smartphones Under 35,000: ये हैं इस रेंज के लाजवाब फीचर्स वाले स्मार्टफोन, जानिए इनके फीचर्स और कीमत