Elon Musk के लिए बड़ी राहत, अमेरिकी जूरी ने टेस्ला ट्वीट मामले में नहीं माना उत्तरदायी
अमेरिकी जूरी ने टेस्ला के CEO एलन मस्क को दोषी नहीं पाया है। इसके साथ ही जूरी ने कहा कि 2018 में मस्क और उनकी कंपनी अपने ट्वीट के माध्यम से निवेशकों को गलत जानकारी देने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। आइये जाने क्या है पूरा मामला..(जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 04 Feb 2023 09:49 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हमेशा विवादों से घीरे रहने वाले टेस्ला के CEO एलन मस्क को हाव ही में एक बड़ी खुशखबरी मिली है। लंबे समय से चले आ रहे टेस्ला ट्वीट मामले ने अमेरिकी जूरी ने उन्हें क्लीन चिट दी है। आइये इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या था मामला?
एलन मस्क ने 2018 में एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उन पर और उनकी कंपनी टेस्ला पर निवेशकों के धोखा देने और गलत जानकारी देने का आरोप लगा था। जिसके ट्रायल में अमेरिकी जूरी ने उन्हें उत्तरदायी नहीं माना है। जूरी ने कहा है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और उनकी कंपनी(टेस्ला) 2018 में मस्क के ट्वीट के माध्यम से निवेशकों को गलत जानकारी देने के लिए जिम्मेदार नहीं थे।
यह भी पढ़ें - दिल खुश कर देगा Airtel का ये प्लान, पुरानी कीमत में ही मिलेंगे कई नए बेनिफिट्स
ट्वीट में कही ये बात
बता दे कि एलन मस्क ने टेस्ला को एक निजी कंपनी बनाने के लिए फंड हासिल करने की बात कहीं थी। अगस्त 2018 में अपने मस्क ने ट्वीट में मस्क ने कहा था कि 420 अमरीकी डालर में टेस्ला को निजी कंपनी बनाने पर विचार कर रहा हूं। फंडिंग सुरक्षित है।