बिना सब्सक्रिप्शन लिए फ्री में ऐसे इस्तेमाल करें ChatGPT 4, सारे फीचर का उठा पाएंगे भरपूर मजा
ChatGPT 4 Free Access अगर आप ChatGPT 4 का फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको हम आसान तरीका बता रहे हैं। आपको ChatGPT 4 का प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए आपको पूरी डिटेल से समझाते हैं। (फाइल फोटो जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 07 May 2023 07:40 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ChatGPT को जनता और एलन मस्क जैसे अरबपतियों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। इतना ही नहीं, एआई के जनक जेफ्री हिंटन ने भी चेतावनी दी है कि AI मानवता के लिए तबाही मचा सकता है।
कंपनियां अब अपने काम को आसान बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपनाने के लिए छटपटा रही हैं। हालांकि, ज्यादातर लोगों के लिए, इसका नकारात्मक बता रहे हैं क्योंकि इसकी वजह से उनकी नौकरियां और लोगों की लाखों नौकरियां छीन सकता है।
क्या है ChatGPT
ChatGPT को नवंबर 2022 में रिलीज किया गया था और इसे OpenAI द्वारा विकसित किया गया था। चैटबॉट का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है और इसने अधिकांश यूजर्स को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। हाल ही में मार्च 2023 में, OpenAI ने अपने इसका अपडेटेड मॉडल GPT-4 पेश किया।
कंपनी के अनुसार, GPT-4 एक बड़ा मल्टीमॉडल मॉडल है जो इमेज और टेक्स्ट इनपुट को समझकर टेक्स्ट आउटपुट दे सकता है। अगर आप ChatGPT Plus का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं, तो आप इसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप GPT-4 को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्री में ऐसे इस्तेमाल करें GPT-4
Microsoft Bing
Microsoft OpenAI के निवेशकों में से एक है और उसने GPT-4 को अपने बिंग सर्च नाम के सर्च इंजन में पेश किया है। GPT-4 का फ्री इस्तेमाल करने के लिए आपको Bing.com पर जाना होगा। हालांकि Microsoft Account में साइन इन करना जरूरी नहीं है। यानी आप Microsoft Bing में इसका फ्री में मजा उठा सकते हैं।