Move to Jagran APP

WhatsApp ला रहा नया फीचर, अब गूगल ड्राइव बैकअप के बिना सीधे शेयर कर सकेंगे डाटा

WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की योजना बना रहा है। इसकी मदद से आप बिना गूगल ड्राइव के चैट बैकअप के भी अपने डाटा को एक एड्रॉयड डिवाइस से दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 06 Jan 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp will bring new feature to transfer chat from Android to android
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp के भारत मे हजारों यूजर्स है, जिनको बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। इस बार भी कंपनी ऐसे ही एक फीचर को लाने की योजना बना रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

वॉटसऐप ने पिछले साल कई नए फीचर पेश किए है। कंपनी के नए फीचर्स और सुरक्षा अपडेट ने प्लेटफॉर्म को और अधिक सुरक्षित बना दिया। मगर 2023 में प्लेटफॉर्म कुछ उपयोगी और बहुत आवश्यक फीचर्स को लाने की योजना बना रहा है। इन फीचर्स में से एक चैट ट्रांसफर सुविधा भी है।

चैट ट्रांसफर फीचर

पिछले साल मेट के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक नया फीचर शुरू किया था, जिससे यूजर अपने चैट हिस्ट्री को Android से iOS में माइग्रेट कर सकते हैं। इसे मूव टू iOS नाम दिया गया। नई रिपोर्ट में पता चला है कि अब वॉटसऐप एक नया चैट ट्रांसफर फीचर विकसित कर रहा है, जो अपने यूजर्स को चैट हिस्ट्री को एक नए एंड्रॉयड डिवाइस पर ले जाने की अनुमति देगा। बताया जा रहा है कि यह फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट है और भविष्य में ऐप के अपडेट में इसके रोल आउट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - आधार में कैसे अपडेट करें ‘Head of the Family’? इन स्टेप्स को फॉलो कर जल्दी हो जाएगा काम

कैसे काम करेगा फीचर?

अभी वॉटसऐप एंड्रॉयड यूजर्स को चैट हिस्ट्री बैकअप को Google ड्राइव में सेव करने का विकल्प देता है। जब भी कोई यूजर नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर स्विच करता है, तो उन्हें अपने Google अकाउंट में लॉग इन करना होगा और फिर अपने वॉटसऐप के सभी चैट हिस्ट्री, इमेज, वीडियो और अन्य डाटा को वापस लाने के लिए चैट बैकअप को रिकवर करना होगा।

जब यह फीचर शुरू हो जाएगा तो वॉटसऐप यूजर सेटिंग> चैट> चैट ट्रांसफर टू एंड्रॉयड पर जाकर अपने ऐप डाटा को एक स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर सकेंगे। इस तरह से यूजर्स को Google ड्राइव बैकअप के बिना एक डेडिकेटेड और परेशानी मुक्त माइग्रेट करने का विकल्प मिलेगा।

यह भी पढ़ें - एयरटेल ने हिसार और रोहतक में शुरू की Airtel 5G Plus की सर्विस, मिलेगी धमाकेदार इंटरनेट स्पीड