WhatsApp ला रहा नया फीचर, अब गूगल ड्राइव बैकअप के बिना सीधे शेयर कर सकेंगे डाटा
WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की योजना बना रहा है। इसकी मदद से आप बिना गूगल ड्राइव के चैट बैकअप के भी अपने डाटा को एक एड्रॉयड डिवाइस से दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 06 Jan 2023 07:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp के भारत मे हजारों यूजर्स है, जिनको बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। इस बार भी कंपनी ऐसे ही एक फीचर को लाने की योजना बना रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
वॉटसऐप ने पिछले साल कई नए फीचर पेश किए है। कंपनी के नए फीचर्स और सुरक्षा अपडेट ने प्लेटफॉर्म को और अधिक सुरक्षित बना दिया। मगर 2023 में प्लेटफॉर्म कुछ उपयोगी और बहुत आवश्यक फीचर्स को लाने की योजना बना रहा है। इन फीचर्स में से एक चैट ट्रांसफर सुविधा भी है।
चैट ट्रांसफर फीचर
पिछले साल मेट के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक नया फीचर शुरू किया था, जिससे यूजर अपने चैट हिस्ट्री को Android से iOS में माइग्रेट कर सकते हैं। इसे मूव टू iOS नाम दिया गया। नई रिपोर्ट में पता चला है कि अब वॉटसऐप एक नया चैट ट्रांसफर फीचर विकसित कर रहा है, जो अपने यूजर्स को चैट हिस्ट्री को एक नए एंड्रॉयड डिवाइस पर ले जाने की अनुमति देगा। बताया जा रहा है कि यह फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट है और भविष्य में ऐप के अपडेट में इसके रोल आउट किया जा सकता है।यह भी पढ़ें - आधार में कैसे अपडेट करें ‘Head of the Family’? इन स्टेप्स को फॉलो कर जल्दी हो जाएगा काम