Move to Jagran APP

Microsoft Teams का यूजर्स इन कामों में कर रहे हैं दुरूपयोग, जानिये इस गंभीर मामले को

Microsoft Teams एक बहुत लोकप्रिय सेवा है जिसके जरिये लोग वीडियो कॉल पर साथ जुड़कर बात तो करते ही है. इसके साथ ही इस सेवा का प्रयोग स्कूल कॉलेज और दफ्तरों पर भी बड़े स्तर पर होता है. लेकिन अब इस प्लेटफोर्म से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है.

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 10 Oct 2022 02:09 PM (IST)
Hero Image
Microsoft Teams Photo credit - Microsoft Teams
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft Teams पर गोपनीय व्यावसायिक (Confidential Business) डेटा भेजना एक गलत कदम भी हो सकता है। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार ऐसा लगता है कि कई यूजर्स Microsoft Team पर अधिक भरोसा कर रहे हैं।

क्या कहता है ये शोध? 

एक शोध के अनुसार लगभग 45 प्रतिशत यूजर्स MS Teams के माध्यम से अक्सर 'गोपनीय और संवेदनशील' जानकारी भेजने की बात स्वीकार कर रहे हैं। लेकिन इससे भी ख़राब बात यह है कि 51 प्रतिशत से भी अधिक संख्या के लोगों को 'व्यावसायिक महत्वपूर्ण' जानकारी साझा करते हुए पाया गया है। तो वहीँ 48 प्रतिशत की संख्या के उत्तरदाताओं (respondents)ने गलती से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर एक संदेश भेजा था किसी गलत व्यक्ति को, जिसे नहीं भेजा जाना चाहिए।

जब डिवाइस की बात आती है, तो कंपनी द्वारा जारी किए गए डिवाइस (29 प्रतिशत) की तुलना में अपराधियों द्वारा व्यक्तिगत डिवाइस (51 प्रतिशत ) का उपयोग करके गोपनीय जानकारी साझा करने की अधिक संभावना होती है। स्पष्ट रूप से कर्मचारियों के प्रशिक्षण में पेशेवर रूप से सुरक्षित उपकरणों के उपयोग के महत्व पर जोर देने की आवश्यकता है।

56% सर्वेक्षण प्रतिभागियों का हवाला देते हुए Hornetsecurity कंपनी साइबर सुरक्षा पर दबाव को कम करने के लिए एक समाधान के रूप में प्रस्तावित करता है, जो मानते हैं कि जोखिम को कम करने के लिए कर्मचारी प्रशिक्षण और जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण पहलू है।

Hornetsecurity के CEO क्या बोले? 

कंपनी के सीईओ, डैनियल हॉफमैन बताते हैं कि 'व्यावसायिक डेटा की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए कंपनियों के पास पर्याप्त सुरक्षा उपाय होने चाहिए' क्योंकि अधिक कर्मचारी चैट जैसी मैसेजिंग सेवाओं की ओर रुख करते हैं।

यदि यूजर्स को चैट के माध्यम से सामग्री साझा करना जारी रखना है, तो हॉफमैन का कहना है कि कंपनियों को 'यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्लेटफ़ॉर्म पर साझा की गई जानकारी और फ़ाइलों का सुरक्षित, जिम्मेदार तरीके से बैकअप लिया जाए।'

यह खबर विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा यह मामला बनाए जाने के कुछ ही हफ्तों बाद आई है कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स थर्ड-पार्टी ऐप्स में कुछ चिंताजनक सुरक्षा खामियां हो सकती हैं।  

यह भी पढ़ें-  Twitter पर स्क्रीनशॉट लेने में यूजर्स को हो रही है परेशानी, क्या है इसकी वजह, ट्विटर ने दी ये जानकारी

Microsoft Teams में मिलेंगे अब 4 नए अच्छे फीचर्स, जानिए इनके बारे में विस्तार से